कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि जल्द ही भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स को Facebook, Instagram और WhatsApp जैसे मेटा फैमिली के ऐप्स में इसका ऐक्सेस मिलने लगेगा। प्लेटफॉर्म ने सबसे पहले इसकी घोषणा पिछले साल की थी और अप्रैल में कई नए देशों में इसे रिलीज किया गया था। अब भारत भी उन देशों की लिस्ट में शामिल को चुका है, जहां यूजर्स Meta AI का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप WhatsApp, Facebook और Instagram जैसे ऐप्स में Meta AI ऐक्सेस करना चाहते हैं तो आपको इन ऐप्स को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट रखना होगा। इसके बाद नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करते हुए आप AI का इस्तेमाल शुरू कर पाएंगे। हम सभी ऐप्स के लिए आसान स्टेप्स में Meta AI ऐक्सेस करने का तरीका बता रहे हैं।
WhatsApp में ऐसे ऐक्सेस करें Meta AI
- सबसे पहले वॉट्सऐप को अपडेट करें और ओपेन करें।
- अब कोई ग्रुप चैट ओपेन करें, जिसमें आप AI का इस्तेमाल करना चाहते हैं।
- अब @ टाइप करें और Meta AI विकल्प का चुनाव करें।
- आपसे Terms and Conditions एक्सेप्ट करने को कहा जा सकता है।
- यहां आप प्रॉम्प्ट टाइप करके AI से कंटेंट लिखवा सकते हैं या फिर सवाल कर सकते हैं।
- AI से मिले जवाब से संतुष्ट हों तो सेंड पर टैप करें।
- आप चाहें तो AI से बात करने के लिए एक क्लोज्ड ग्रुप भी बना सकते हैं।
- जल्द डेडिकेटेड नंबर या चैटबॉट पर भी AI से बात करने का विकल्प मिल सकता है।
Facebook में ऐसे ऐक्सेस करें Meta AI
- फेसबुक ऐप अपडेट करें और ओपेन करें।
- उस पोस्ट पर जाएं, जिसके बारे में आपको और जानकारी चाहिए और उसके नीचे आपको Meta AI का विकल्प दिखेगा।
- Meta AI विकल्प पर टैप करते ही एक नया टैब ओपेन होगा, जिसमें आप AI से सवाल कर सकेंगे और जानकारी जुटा पाएंगे।
- ऐप के अलग-अलग हिस्सों में ऐसे ही AI का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
Instagram में ऐसे पाएं Meta AI का ऐक्सेस
- इंस्टाग्राम ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें और ओपेन करें।
- दाईं ओर सबसे ऊपर टैप करके डायरेक्ट मेसेज सेक्शन खोलें।
- इसके बाद दाईं ओर सबसे ऊपर दिख रहे तीन डॉट्स पर टैप करने के बाद Create an AI Chat विकल्प मिलेगा।
- Meta AI विकल्प पर टैप करें और AI से बातें शुरू करें।