Airtel का धमाकेदार ऑफर: FREE में मिलेगी एक्सट्रा वैलिडिटी, डेटा और कॉलिंग

यह राहत केरल के वायनाड में आई प्राकृतिक आपदा के बाद वहां मौजूद एयरटेल सब्सक्राइबर्स को दी जा रही है। आप जानते होंगे कि केरल के वायनाड में बीते मंगलवार को हुई तेज बारिश के बाद भूस्खलन (लैंडस्लाइड) में 150 से ज्यादा लोगों की जानें गई हैं।

वायनाड में आई बड़ी आपदा के चलते हजारों लोग प्रभावित हुए हैं और इन आपदा प्रभावित सब्सक्राइबर्स को एयरटेल ने अतिरिक्त बेनिफिट्स बिना किसी रीचार्ज या फीस के देने का फैसला किया है। हालांकि, इन बेनिफिट्स का फायदा केवल वायनाड में मौजूद एयरटेल यूजर्स को मिलेगा। कंपनी ने बताया है कि प्रीपेड और पोस्टपेड सब्सक्राइबर्स को रीचार्ज खत्म होने पर भी अतिरिक्त वैलिडिटी, डाटा और कॉलिंग जैसे फायदे दिए जाएंगे।

प्रीपेड यूजर्स को मिल रहे ये फायदे

वायनाड में मौजूद प्रीपेड एयरटेल सब्सक्राइबर्स को रीचार्ज खत्म होने के बाद अतिरिक्त वैलिडिटी दी जा रही है। यानी कि जो लोग आपदा में फंसे होने के चलते रीचार्ज नहीं कर पा रहे हैं, अब वे भी बाकियों से कॉल और इंटरनेट के जरिए कनेक्ट रह सकते हैं। कंपनी तीन दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी के अलावा रोज 1GB मोबाइल डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 फ्री SMS ऑफर कर रही है।

पोस्टपेड यूजर्स के लिए ये बेनिफिट्स

एयरटेल पोस्टपेड सेवा इस्तेमाल करने वाले वायनाड के सब्सक्राइबर्स के लिए बिल पेमेंट की डेडलाइन 30 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। यानी कि वे अभी भुगतान किए बिना एक महीने और अपनी सेवाएं ऐक्सेस कर पाएंगे। इसके बाद एकसाथ दो महीने का भुगतान करने का विकल्प उन्हें अगली डेडलाइन पर मिलेगा।

आपको याद होगा कि पिछले महीने एयरटेल ने अपनी रीचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। ऐसे में आपदा की स्थिति में यूजर्स को राहत पहुंचाना एक सकारात्मक कदम है और कंपनी मुश्किल वक्त में सब्सक्राइबर्स की मदद के लिए ऐसा कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.