कमाल के फीचर्स, 240 दिनों का प्ले टाइम, कम कीमत! ये इयरबड्स हैं कमाल!

इनमें से Lyne Coolpods 37 और Coolpods 38 को ब्रैंड ने IPX3 रेटिंग के साथ पेश किया है, वहीं Coolpods 27 को IPX4 रेटिंग के साथ उतारा गया है। ब्रैंड ने Lyne Coolpods 39 में ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) दिया गया है और इससे 240 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम मिल सकता है।

इतनी है नए इयरबड्स की कीमत

Lyne Coolpods 27 की कीमत 2,399 रुपये रखी गई है और इसे ब्लैक, ब्लू, मजेंटा कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा Coolpods 37 और Coolpods 38 की कीमत 3,299 रुपये रखी गई है और इसे ब्लैक, ब्लू, वाइट शेड्स में पेश किया गया है। इसके अलावा Lyne Coolpods 39 की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है और इन्हें ब्लैक, बीज, पर्पल कलर्स में खरीदा जा सकेगा। ये इयरबड्स ऑफलाइन रीटेल आउटलेट्स से खरीदे जा सकेंगे।

ऐसे हैं Lyne इयरबड्स के फीचर्स

यूजर्स को Lyne Coolpods 27 के साथ Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी दी गई है और इनसे 10 मीटर तक की कनेक्टिविटी रेंज मिलती है। ये IPX4 रेटिंग के साथ आते हैं और फुल चार्ज होने पर इनसे 40 घंटे तक नॉन-स्टॉप म्यूजिक सुना जा सकेगा। दावा है कि फुल चार्ज होने पर ग्राहकों को इन इयरबड्स से 2000 घंटों तक का प्लेबैक टाइम मिल सकता है।

बाकी दो इयरबड्स Coolpods 37 और Coolpods 38 गेमर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए गए हैं और इनमें IPX3 रेटिंग का फायदा दिया जा रहा है। इनसे फुल चार्ज होने पर यूजर्स को 30 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलेगा। दावा है कि सिंगल चार्ज पर इन इयरबड्स से 300 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिल जाएगा।

लाइनअप के सबसे प्रीमियम इयरबड्स के तौर पर पेश किए गए Coolpods 39 में ANC का सपोर्ट दिया गया है, जिससे कॉलिंग के दौरान दिक्कत ना हो। दावा है कि इन इयरबड्स के साथ 50 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम, 55 घंटे तक का टॉकटाइम और 240 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा। ये इयरबड्स Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी ऑफर करते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.