Amazon Sale: 9499 रुपए में घर लाएं ये शानदार Desert Air Cooler

भारत में ऐसे कई बेस्ट फीचर वाले Air Cooler मोजूद हैं, जिन्हें आप एडवांस और हाईटेक फीचर्स के साथ खरीद सकते हैं।

इस लिस्ट में से आज हम आपको यहां Crompton के Desert Air cooler के बारे में बताने जा रहे हैं जो 10 हजार रुपए से कम के बजट रेंज में आता हैं। इस कूलर की खासियत यह होती हैं कि बिजली जाने पर भी आप ठंडी-ठंडी हवाओं का मज़ा लें सकते हैं। आइए, हम आपको इन एयर कूलर्स के बारे में बताते हैं।

Crompton Ozone Desert Air Cooler: Price & Discount offers

यह टॉप यूजर रेटिंग वाला एयर कूलर है, जिसकी कीमत 18,200 रुपए हैं। जिसे Amazon से खरीदने पर 48% के डिस्काउंट पर 9,499 रुपए में बिक्री के उपलब्ध कराया गया है। वहीं आपको इसे खरीदने पर HDFC बैंक कार्ड पर डिस्काउंट दिया जा रहा हैं। अगर आपका इन सबका भी बजट नहीं हैं तो आप इसे 461 रुपए की ईएमआई पर खरीद सकते हैं।

Crompton Ozone Desert Air Cooler: Specifications

इस डेजर्ट कूलर के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह कूलर 75 लीटर की कैपेसिटी के साथ मिलता है, जो बढ़िया कूलिंग के साथ आता हैं। इसके साथ ही ये बिजली बिल की खपत होने से बचाता है। यह कूलर पोर्टेबल होने के साथ हाई डिसेंटी के साथ हनीकॉम्ब पैड में आता हैं। जो तीन स्पीड की कंट्रोल सेटिंग के साथ आता हैं। जो रूम के कोनो कोनो कोनो को ठंडा कर देता है।

इसके अलावा इसमें ऑटो वॉटर रिफिल टेक्नोलॉजी दी गई है और तो और इसमें आइस चैंबर भी लगा हुआ है, जो आपको कुल्लू मनाली जैसी ठंडी हवा का एक्सपीरियंस देता है। साथ ही यह इन्वर्टर कंपेटिबल हैं, जो लाइट जाने के बाद आराम से काम करता हैं। ये कूलर उन लोगों के लिए बेस्ट हैं जो बड़े रूम के लिए ज्यादा कूलिंग वाला कूलर चाहते हैं ताकि यह आराम से कमरे को आराम से ठंडा कर देते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.