Apple WWDC 2024: इनोवेशन से भरपूर होगा 10 जून का इवेंट, जानिए क्या होगा लॉन्च

इस इवेंट के बारे में बीते कुछ दिनों से काफी चर्चा चल रही है। इसी बीच ऐपल ने इस इवेंट की कुछ डीटेल्स को शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। कंपनी का यह सबसे बड़ा डेवेलपर्स इवेंट भारतीय समयानुसार 10 जून को रात 10.30 बजे शुरू होगा।

इस इवेंट को यूजर ऐपल की वेबसाइट के अलावा, ऐपल डेवेलपर ऐप, ऐपल टीवी ऐप और ऐपल के यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे। आइए जानते हैं इस इवेंट में क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है।

ऐपल iOS 18 और iPadOS 18

कंपनी अपने आईफोन यूजर्स को लिए iOS 18 ला सकती है। एआई के ट्रेंड को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि नए ओएस में कई सारे एआई फीचर देखने को मिलेंगे। लीक्स के अनुसार ऐपल का iOS 18 अब तक का सबसे बड़ा ओएस अपग्रेड होने वाला है। iPadOS 18 की बात करें, तो इसमें भी कंपनी एआई पावर्ड फीचर्स ऑफर कर सकती है। नया ओएस पैड की मल्टी-टास्किंग को और बेहतर बनाएगा। साथ ही इसमें और ज्यादा डेस्कटॉप जैसा इंटरफेस ऑफर किया जा सकता है।

एआई पर होगा फोकस

इस बार के WWDC का पूरा फोकस एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर होने की उम्मीद है। इवेंट में कंपनी अपने अलग-अलग सॉफ्टवेयर के लिए एआई-पावर्ड फीचर्स से पर्दा उठा सकती है। इसमें पहले से ज्यादा स्मार्ट सीरी इंटीग्रेशन, इंप्रूव्ड इमेज और स्पीच रिकॉग्निशन के साथ कई पर्सनलाइज्ड यूजर एक्सपीरियंस शामिल हो सकते हैं।

macOS 15, watchOS 11 और visionOS 2

कंपनी इस इवेंट में अपने नए डेस्कटॉप ओएस को भी ऑफर कर सकती है। यह डेस्कटॉप की परफॉर्मेंस को पहले से बेहतर करेगा। इसमें आपको सिक्योरिटी अपडेट और कई सारे नए फीचर देखने को मिलेंगे। वॉच ओएस की बात करें, तो इसके लिए भी कंपनी 10 जून को नया ऑपरेटिंग सिस्टम लाने वाली है। इसमें आपको नए फिटनेस ट्रैकिंग फीचर और नया वॉच इंटरफेस देखने को मिलेगा। इन सबके अलावा ऐपल अपने AR/VR हेडसेट के लिए भी नया ओएस ला सकती है।
 

Leave A Reply

Your email address will not be published.