सावधान! बरसात में कूलर ना बने बिजली का खतरा, जानिए देखभाल के तरीके

कूलर के अंदर पानी भरकर जितना चलाया जाएं ये खराब नहीं होता हैं। लेकिन बारिश में इसके बाहर पार्ट्स का खराब होने का डर और खतरा बना रहता हैं। आज हम आपको बताते हैं की बारिश के दिनों में इसके भीगने से क्या कुछ नुकसान होते हैं और इसकी देखभाल कैसे करें?

बरसात में बाहर लगाने से कूलर में होते हैं ये नुकसान

इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट: आपको पता ही होगा कि कूलर में इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट्स होते हैं। जहां इसके कंडेंसर और वायरिंग पानी के संपर्क में आने पर शॉर्ट सर्किट कर सकता हैं और इससे कूलर खराब होने का डर रहता हैं।

जंग लगने का डर : अगर आप लोहे/ एल्युमीनियम बॉडी वाले कूलर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो बारिश का पानी पड़ने से इसमें जंग लगा सकता है। इससे कूलर की परफॉर्मेंस कम हो जाती है।

मोटर/ पंप का नुकसान: कूलर की मोटर और पंप अगर बारिश के पानी के संपर्क में आ जाएं तो इससे वह खराब हो सकते हैं।

बारिश में ऐसे करें कूलर का ध्यान

शेड का करें इस्तेमाल : अगर आपका cooler बाहर रखा हुआ है तो आप इसे वाटरप्रूफ शेड से ढक दें। ताकि बारिश के दिनों में कूलर के अंदर पानी न जाए और यह धूप, धूल और नमी से भी बचा रहे।

रेन प्रोटेक्शन किट: कुछ कंपनियां कूलर के लिए रेन प्रोटेक्शन किट्स भी ऑफर करती हैं। आप इनका इस्तेमाल बारिश से कूलर को बचाने के लिए कर सकते हैं।

ऊंची जगह पर कराएं इंस्टॉल: कूलर को हमेशा खिड़की से थोड़ा ऊंचाई पर इंस्टॉल करवाना ताकि पानी का जमाव न हो और कूलर के इलेक्ट्रिकल पार्ट्स को नुकसान ना पहुंचे।

जरूरी हैं रेगुलर चेक और मेंटेनेंस: कूलर को रेगुलर टेस्ट और मेंटेनेंस कर रखें। ताकि बारिश के बाद कूलर से पानी निकलकर इसे साफ कर अच्छे से रख दें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.