boat Storm Call 3 Plus : 1149 रुपये में मिलेगी ब्लूटूथ कॉलिंग, हार्ट रेट और जीपीएस, अब क्या बच्चे की जान लोगे

वॉच में दी गई बैटरी सिंगल चार्ज पर 7 दिन तक चल जाती है। यह वॉच खास इमरजेंसी SOS फीचर के साथ आती है। इसमें 700 से ज्यादा ऐक्टिव स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। बोट की इस नई वॉच में आपको हार्ट रेट मॉनिटरिंग और SpO2 ट्रैकिंग फीचक भी मिलेगा।

सस्ते और जबरदस्त! OnePlus Nord Buds 3 के फीचर्स ने उड़ाए सबके होश

बिल्ट-इन GPS वाली यह वॉच 7 कलर ऑप्शन में लॉन्च हुई है। वॉच का स्पेशल लॉन्च प्राइस 1149 रुपये है। इसे आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं।

फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस वॉच में 240×288 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 1.96 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। वॉच का स्लीक डिजाइन भी काफी जबर्दस्त है। कंपनी इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग भी ऑफर कर रही है। इसके लिए इसमें एचडी माइक्रोफोन और स्पीकर के साथ बिल्ट-इन डायल पैड भी दिया गया है।

ब्लूटूथ कॉलिंग के अलावा कंपनी इस वॉच में बिल्ट-इन जीपीएस भी ऑफर कर रही है। जीपीएस के लिए बोट ने मैप माई इंडिया के साथ पार्टनरशिप की है। Crest+ OS पर काम करने वाली इस वॉच में हेल्थ और फिटनेस के लिए भी कई काम के फीचर दिए गए हैं।

iPhone 16 Pro: बेहतर कैमरा, लंबी बैटरी और भी धांसू फीचर्स, जो बदल देंगे आपका अनुभव

बोट की इस वॉच में आपको हार्ट रेट और SpO2 मॉनिटरिंग सिस्टम देखने को मिलेगा। साथ ही कंपनी इसमें स्लीप ऐनालिसिस फीचर भी दे रही है। हेल्थ से जुड़े डेटा को आप Crest App Health Ecosystem में ट्रैक भी कर सकते हैं। यह वॉच साइकलिंग, योग और रनिंग के साथ 700 से ज्यादा ऐक्टिव स्पोर्ट्स मोड ऑफर कर रही है। क्रेस्ट ऐप फिटनेस चैलेंज में आप पार्टिसिपेट करके खुद की फिटनेस को अंदाजा भी लगा सकते हैं।

वॉच में DIY Watch Face Studio फीचर भी दिया गया है। इसकी मदद से आप अपने पसंदीदा फोटो या थीम को अपने हिसाब से पर्सनलाइज भी कर सकते हैं। कंपनी इस वॉच में Emergency SOS फीचर भी दे रही है। वॉच में दी गई बैटरी भी पावरफुल है।

कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर यह वॉच 7 दिन तक चल जाती है। वहीं, ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ वॉट की बैटरी 2 दिन तक का बैकअप दे देती है। बताते चलें कि स्वेट, डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट के लिए वॉच में आपको IP67 रेटिंग भी देखने को मिलेगी।

कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आया दुनिया का सबसे पतला और हल्का फोल्डेबल फोन, जानें इसकी कीमत और खासियत

Leave A Reply

Your email address will not be published.