Amazon पर 15,000 रुपये से कम में खरीदें ब्रांडेड टैबलेट्स, मिल रहे कमाल के ऑफर्स

Amazon Deal on Tablets under 15000 : इन दिनों टेक बाजार में टैब की काफी ज्यादा डिमांड है। जो लैपटॉप की तुलना में काफी हैंडी और पोर्टेबल होते हैं, जिन्हें आप कहीं भी रखकर या हाथ में पकड़कर इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आप भी लाइटवेट में कोई टैबलेट खरीदने का ऑप्शन देख रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए हैं। जहां आपको कम बजट में ब्रांडेड टैब खरीदने को मिल रहे है, जिसमें आप गेम खेलने से लेकर एडिटिंग वगरेह जैसे काम को आराम से कर सकते हैं।

आपको बता दें कि इन टैब को आप Amazon से 15000 रुपए के बजट में खरीद सकते हैं। आइए, देखते हैं यहां कौन- कौन से टैबलेट खरीदने को मिल रहे हैं।

Redmi Pad SE

Redmi के इस टैबलेट को आप 15 हजार रुपए से कम में खरीद सकते हैं जो कि एक बेस्ट ऑप्शन हैं। इस टैब में आपको 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता हैं। वहीं इसे आप बैंक कार्ड के जरिए 1250 रुपये का डिस्काउंट में खरीद सकते है।

स्पेसिफिकेशन के लिए इसमें 11 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है। जो 1920×1200 के पिक्सल रेजोल्यूशन में आता है। इसके अलावा, यह Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ 8000mAh की बैटरी में आता है।

HONOR Pad X8

HONOR के इस पैड को आप 4GB RAM/ 64GB स्टोरेज को अमेजन से 11,522 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं इसे आप बैंक कार्ड के जरिए 1250 रुपये के डिस्काउंट में खरीद सकेंगे।

फीचर्स का जिक्र करें तो इस टैब में 10.1 इंच का FHD डिस्प्ले में आता है। साथ ही यह आपको Mediatek 8786 प्रोसेसर से लैस मिलता है। इतना ही नहीं, इसे आप सिंगल चार्ज पर 14 घंटे तक चला सकते है।

Samsung Galaxy Tab A9

Samsung के इस टैबलेट को आप 4GB RAM/ 64GB स्टोरेज वेरिएंट को अमेजन से 12,999 रुपये में परचेज कर सकते है। वहीं आप इसे बैंक कार्ड के जरिए 1250 रुपये की छूट में मिल रहा है।

स्पेसिफिकेशन का जिक्र किया जाएं तो यह टैब आपको 8.7 इंच के LCD डिस्प्ले में मिलता है। जो 800 x 1340 के पिक्सल रेजोल्यूशन में आता है।

वहीं इसमें आपको 8MP का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 2MP का कैमरा मिलता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.