Call Recording Features: iPhone में भी आई कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

हम जिस फीचर की बात कर रहे इसकी मदद से आप यूजर्स iPhone की फोन कॉल को रिकॉर्ड कर पाएंगे। अब आपका सवाल होगा कि इस फीचर से प्राइवेसी को लेकर दिक्कत होगी? लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि जब कोई आपकी फोन कॉल रिकॉर्ड होगी, तब आपको सूचित किया जाएगा कि आपकी फोन कॉल रिकॉर्ड हो रही है। मतलब बिना इजाजत के कोई भी फोन कॉल रिकॉर्ड नहीं कर सकता हैं। यह नोटिफिकेशन आपको iOS 18 अपडेट में ऑटोमेटिक तरीके से मिलेगी।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि एप्पल ने अपने सबसे बड़े इवेंट वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कान्फ्रेंस (WWDC 2024) के पहले दिन ही IPhone कॉल रिकॉर्डिंग का ऐलान किया गया हैं। यह फीचर बिल्कुल एंड्रॉयड फोन जैसा ही होने वाला है।

मिलेगा कॉल रिकॉर्ड करने का नोटिफिकेशन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐपल की ओर से एक इमेज शेयर की गई है, जिसमें फोन ऐप के रिकॉर्डिंग ऑप्शन को दिखाया गया है, जो साउंडवेब के साथ दिखेगा। प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए इसमें यूजर्स को Call Recording ऑप्शन में End और Mute बटन साथ मिलेगा।

कॉल को कर पाएंगे ट्रांसक्रिप्ट

नए अपडेट में आईफोन कॉल को रिकॉर्ड करने के बाद आप उसे नोट ऐप में ट्रांसक्रिप्ट भी कर पाएंगे। जहां आप नए ऐपल इंटेलिजेंट AI सिस्टम की मदद से यह जनरेट कर पाएंगे। इसके अलावा आप नोट ऐप से ऑडियो को भी ट्रांसक्रिप्ट और रिकॉर्ड कर पाएंगे। यह फीचर उन लोगों के लिए बहुत ही मददगार साबित हो सकता हैं, जो ऑनलाइन पढ़ाई या फिर जरूरत कॉल की जानकारी सुनना चाहते हैं।

इन लैंग्वेज का मिलेगा सपोर्ट

ऑडियो ट्रांसक्रिप्ट फीचर में अंग्रेजी, स्पैनिश, जर्मन, फ्रेंच, जापानी, मंदारिन, चाइनीज, पुर्तगाली और कैंटोनीज लैंग्वेज उपलब्ध रहेगी। वहीं इस नए अपडेट में ऑडियो ट्रांसक्रिप्ट फीचर के अलावा कस्टमाइज होमपेज, कंट्रोल सेंटर जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.