इसके अलावा कंपनी ने बताया है कि ChatGPT टूल अब 50 से ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसका मतलब है कि आप अपनी भाषा में ना सिर्फ इससे बातें कर सकते हैं, बल्कि ढेरों जरूरी काम कर सकते हैं। अब यह आपकी भाषा में कंटेंट जेनरेट कर सकता है और होमवर्क करने से लेकर ईमेल लिखवाने जैसे काम ChatGPT से करवाए जा सकते हैं।
यूजर्स को पूरे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल 50 से ज्यादा भाषाओं में करने का मौका मिल रहा है। इनकी लिस्ट में शामिल भारतीय भाषाओं में बंगाली, गुजराती, हिंदी, मराठी, पंजाबी, तमिल, तेलुगू, उर्दू, कन्नड़ और मलयालम सभी शामिल हैं। आइए आपको बताएं कि हिंदी या फिर अपनी स्थानीय भाषा में आप ChatGPT कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसका इस्तेमाल मोबाइल ऐप या फिर वेबसाइट के जरिए फ्री में शुरू कर सकते हैं और इसपर अपना अकाउंट बनाना होता है।
वेब ब्राउजर पर ऐसे बदलें ChatGPT की भाषा
- सबसे पहले https://chat.openai.com/ वेबसाइट पर जाएं और लॉगिन या साइनअप करें।
- इसके बाद आपको बाईं ओर नीचे दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना होगा।
- अब General Settings में ड्रॉप डाउन मेन्यू Language ऑप्शन के साथ दिखेगा।
- आप यहीं से अपनी पसंदीदा भाषा का चुनाव कर सकते हैं और उसे सेलेक्ट कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप्स में ऐसे बदलें ChatGPT की भाषा
- अपने एंड्रॉयड फोन या iOS डिवाइस में ChatGPT मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और लॉगिन करें।
- इसके बाद साइडबार ओपेन करें और सबसे नीचे दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
- अब App सेक्शन में आपको Language विकल्प दिखेगा।
- इसके बाद ड्रॉप-डाउन मेन्यू से वह भाषा चुनें, जिसमें ऐप इस्तेमाल करना चाहते हैं।
ध्यान रहे, ChatGPT से मिलने वाली जानकारी पर पूरी तरह भरोसा नहीं किया जा सकता और उसे फैक्ट-चेक करना जरूरी है। इसके अलावा आपको अपनी पर्सनल या सेंसिटिव जानकारी ChatGPT के साथ शेयर करने से बचना चाहिए।