सस्ते और शानदार! ₹2000 से कम में “मेड इन इंडिया” इयरबड्स, मिलेगा 3D ऑडियो का मज़ा

कंपनी ने Mivi SuperPods Dueto नाम से प्रीमियम इयरबड्स पेश किए हैं और इनमें डुअल ड्राइवर्स के अलावा 3D साउंडस्टेज टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है। इन इयरबड्स की कीमत 2000 रुपये से कम रखी गई है।

Mivi के नए इयरबड्स कम कीमत पर प्रीमियम डिजाइन और बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस अपने यूजर्स को देंगे। दावा है कि इनके साथ दमदार बास वाला क्रिस्टल क्लियर ऑडियो सुना जा सकेगा। इन बड्स के साथ ना सिर्फ म्यूजिक सुनना अच्छा अनुभव होगा, बल्कि कॉलिंग के दौरान भी साफ आवाज AI-ENC के साथ सुनाई देगी। इनमें अलग से गेमिंग मोड का सपोर्ट मिलता है।

इन फीचर्स के चलते खास हैं इयरबड्स

SuperPods Dueto के खास फीचर्स की बात करें तो इनमें डुअल ड्राइवर्स दिए गए हैं। इनमें 13mm वूफर और 6mm ट्वीटर दिए गए हैं, जिनके साथ शानदार ऑडियो का मजा मिलेगा। 3D साउंडस्टेज फीचर के साथ यूजर्स को इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस दिया जाएगा और लगेगा मानो उनके चारों ओर म्यूजिक प्ले हो रहा है। इनमें खास गेमिंग मोड दिया गया है, जो लो-लेटेंसी का फायदा देता है।

कॉलिंग के दौरान बैकग्राउंड नॉइस परेशान ना करे, इसके लिए SuperPods Dueto में AI-ENC (Active Noise Cancellation) टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है। इन इयरबड्स को फुल चार्ज करने पर 8 घंटे तक का लगातार प्लेटाइम मिल सकता है और केस के साथ यूजर्स 50 घंटे तक म्यूजिक सुन पाएंगे। इयरबड्स में Bluetooth v5.3 कनेक्टिविटी दी गई है और ये IPX4 वाटर रेसिस्टेंस ऑफर करते हैं।

इतनी रखी गई इयरबड्स की कीमत

SuperPods Dueto इयरबड्स को भारतीय मार्केट में 1,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है। इन्हें कंपनी वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स Flipkart और Amazon से खरीदा जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.