CMF Phone 1 : नथिंग का धमाकेदार फोन, ₹15 हजार से कम में मिलेंगे ये 5 अनोखे फीचर्स

CMF Phone 1 : अमेरिकी टेक ब्रैंड Nothing ने बजट डिवाइसेज को मार्केट का हिस्सा बनाने के लिए नया ब्रैंड CMF by Nothning पेश किया है और बीते दिनों इसका पहला फोन CMF Phone 1 लॉन्च हुआ है। भारतीय मार्केट में इस डिवाइस को केवल 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर ऑर्डर किया जा सकता है और चुनिंदा फीचर्स इसे बजट सेगमेंट का बेस्ट डिवाइस बनाते हैं। आइए इन फीचर्स के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

फोन के साथ आता है छोटा स्क्रूड्राइवर

CMF फोन के साथ बॉक्स में एक छोटा सा स्क्रूड्राइवर मिलता है। इसकी मदद से यूजर्स जब ताहें अपने फोन का बैक पैनल ओपेन कर सकते हैं। अगर आपको लग रहा हो कि इसके जरिए फोन को रिपेयर करने का काम किया जाएगा तो ऐसा नहीं है, आप जब चाहें फोन का बैक पैनल बदल सकते हैं और एक कवर हटाकर दूसरा लगा सकते हैं।

ढेर सारे फिजिकल एक्सेसरीज का सपोर्ट

फोन का बैक पैनल जिस स्क्रूड्राइवर से अलग किया जा सकता है, उसकी मदद से कई एक्सेसरीज भी इसमें लगाए जा सकते हैं। ऐपल आईफोन के Magsafe की तरह यहां सभी एक्सेसरीज किसी मैग्नेट की मदद से नहीं चिपक रहे, इसलिए उनके गिरने का डर नहीं है। हालांकि, कंपनी ने एक मैग्नेटिक कार्ड-होल्डर का विकल्प इस फोन के साथ जरूर दिया है।

साफ है कि इस फोन के लिए कोई केस लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि बैक पैनल घिसने या इसपर स्क्रैच आने की स्थिति में नया बैक पैनल लगाया जा सकेगा। इसके जरिए यूजर्स जब चाहें अपने फोन का कलर भी बदल पाएंगे और किसी बजट फोन में इस तरह का यूनीक फीचर अब तक देखने को नहीं मिला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.