साइलेंट मोड में भी ढूंढिए अपना फोन, ये ट्रिक्स आएंगी आपके काम

ऐसे में अब चिंता होने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप अपने खोए हुए मोबाइल फोन को साइलेंट मोड में भी ढूंढ सकते हैं। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा अगर आप इन ट्रिक को जानना चाहते हैं तो चलिए आपको फटाक से इसके बारे में विस्तार से बता देते हैं।

Find My Device का करें यूज 

  • यह Android और iPhone दोनों के लिए ही सबसे बेस्ट और आसान तरीका है।
  • इसके लिए आपको Android https://www.google.com/android/find पर जाएं और अपने Google अकाउंट से लॉग इन करें।

अब आप इससे फोन की लोकेशन देख सकेंगे और उसपर कॉल या लॉक भी कर सकेंगे।

वहीं iPhone के लिए आप

  • https://www.icloud.com/ पर जाएं और अपने Apple ID से लॉगिन करें। फिर Find My पर क्लिक कर ‘Devices’ को चुनें।
  • इसके बाद आप अपने फोन की लोकेशन देख सकेंगे।

थर्ड-पार्टी ऐप्स का करें इस्तेमाल

अगर आप अक्सर अपना फोन रखकर कहीं भूल जाते हैं तो इसके लिए कई थर्ड-पार्टी ऐप्स हैं, जो आपको अपने खोए हुए फोन को ट्रैक कर सकती हैं।
वहीं एक Lookout पॉपुलर सेफ्टी ऐप हैं, जहां आप अपने फोन को आप भी कर सकते हैं और डाटा भी मिटा सकते हैं यहां तक कि अगर आपका फोन कभी चोरी भी हो जाता है तो भी उसके लिए भी काफी मददगार साबित हो सकता है।

Google Assistant या Siri का करें उपयोग

  • यदि आपका Android फोन है, तो आप Google Assistant का यूज कर अपने फोन को आसानी से ढूंढ सकते हैं।
  • इसके लिए बस आपको ‘Hey Google, find my phone’ कहना हैं। अगर आपका फोन पास है, तो वह रिंग होने लगेगा।
  • वहीं, अगर आपके पास iPhone है, तो आप Siri का उपयोग कर ‘Hey Siri, find my phone’ कहें। इससे आपका फोन कहीं आसपास रखा होगा तो मिल जाएगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.