हम इन सभी प्लान्स की लिस्ट एकसाथ लेकर आए हैं, जिससे आपके लिए चुनना आसान हो जाए। ये प्लान Netflix से लेकर Prime Video और Disney+ Hotstar जैसी सेवाओं का फायदा दे रहे हैं।
12 OTT सेवाओं वाले JioTV Premium Plans
जियो यूजर्स को इन प्लान्स के साथ एक दर्जन तक OTT सेवाओं का कंटेंट देखने का मौका मिलता है। पहला 175 रुपये कीमत वाला प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और यह एक डाटा ओनली प्लान है। यही वजह है कि इसमें 10GB डाटा मिलता है और कॉलिंग या SMS जैसे बेनिफिट्स नहीं मिलते।
HMD का धमाका: रिमूवेबल बैक कवर के साथ मिलेगा 108MP बैक और 50MP फ्रंट कैमरा
दूसरे प्लान की कीमत 449 रुपये है और इससे रीचार्ज करने पर 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2GB डेली डाटा मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 SMS जैसे बेनिफिट्स भी मिल जाते हैं। ये प्लान्स क्रम से 10 और 12 OTT सेवाओं का फायदा देते हैं। जिनकी लिस्ट में SonyLIV, ZEE5 और JioCinema Premium वगैरह शामिल हैं।
फ्री Netflix वाले Jio प्लान
जियो दो प्लान्स के साथ Netflix सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है। दोनों ही प्लान्स 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं और इनमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के अलावा रोज 100 SMS मिलते हैं। पहले 1,299 रुपये वाले प्लान में 2GB डेली डाटा के साथ Netflix Mobile सब्सक्रिप्शन और दूसरे 1,799 रुपये वाले प्लान में 3GB डेली डाटा के साथ Netflix Basic सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Xiaomi जल्द ला रहा बिना बटन वाला फोन (button less phone), सेल्फी कैमरा भी स्क्रीन की अंदर होगा छुपा
फ्री Prime Video Mobile Edition वाला Jio प्लान
प्लान पूरे 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें 2GB डेली डाटा मिलता है। 1029 रुपये कीमत वाले प्लान से रीचार्ज करने पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 SMS और Prime Video Mobile Edition का फायदा मिल जाता है।
फ्री Disney+ Hotstar वाला Jio प्लान
तीन महीने के लिए Disney+ Hotstar का फायदा चाहते हैं तो 949 रुपये वाला प्लान चुना जा सकेगा। यह 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 SMS के अलावा इससे रीचार्ज करने पर 2GB डेली डाटा मिलता है। ग्राहकों को 90 दिनों के लिए Disney+ Hotstar Mobile subscription दिया जा रहा है।
फ्री FanCode वाला Jio प्लान
अगर आपको गेमिंग और स्पोर्ट्स पसंद है तो FanCode का सब्सक्रिप्शन पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले 3,999 रुपये वाले प्लान के साथ मिल सकता है। इसमें 2.5GB डेली डाटा मिलता है और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के अलावा रोज 100 SMS दिए जा रहे हैं।
फ्री JioSaavn Pro वाले Jio प्लान
म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं तो दो प्लान्स के साथ JioSaavn Pro का फायदा मिल रहा है। ये प्लान्स 889 रुपये और 329 रुपये कीमत के हैं। पहले प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी और दूसरे में 329 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, दोनों ही 1.5GB डेली डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS जैसे बेनिफिट्स ऑफर करते हैं।
फ्री ZEE5-SonyLIV कॉम्बो Jio प्लान
अगर आपको ZEE5 और SonyLIV का कंटेंट देखना है तो 1,049 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज किया जा सकता है। इस प्लान के साथ 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और इसमें 2GB डेली डाटा के साथ रोज अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS का फायदा दिया जा रहा है।