खुशखबरी! iPhone 14 अब ₹34900 में और iPhone 13 केवल ₹25900 में!

खुद इमेजिन ने एक्स पर पोस्ट कर इस डील के बारे में जानकारी दी है। दरअसल, इमेजिन पर चल रही मानसून फेस्ट सेल से वेनिला iPhone 14 को बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकता है। रीसेलर ने बताया कि बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेने के बाद आप 35,000 रुपये से कम में iPhone 14 ले सकते हैं। सेल में iPhone 13 भी तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इमेजन पैन इंडिया फ्री डिलेवरी पर दे रहा है।

बता दें कि ऐप्पल ने सितंबर 2022 में iPhone 14 को लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन को iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के साथ लॉन्च किया गया था। इमेजन पर कितना सस्ता मिल रहा है आईफोन 14, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ…

मानसूव फेस्ट सेल में तगड़ा ऑफर

ऐप्पल रीसेलर इमेजिन ने कंफर्म किया है कि iPhone 14 का 128GB मॉडल, प्लेटफॉर्म पर चल रही मानसून फेस्ट सेल के दौरान 34,900 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा। जबकि iPhone 13 का 128GB मॉडल, 25,900 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा। लेकिन ध्यान रहें कि यह फ्लैट डिस्काउंट नहीं है, बल्कि कंडीशनल ऑफर है।

34,900 रुपये की प्रभावी कीमत पर iPhone 14

iPhone 14 128GB की वास्तविक कीमत 69,900 रुपये है। रीसेलर ग्राहक को 6,000 रुपये का इमेजिन इंस्टेंट डिस्काउंट और 3,000 रुपये का इंस्टेंट बैंक कैशबैक दे रहा है। अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, तो आप इसे और कम कीमत में खरीद सकते हैं।

इमेजिन पुराने स्मार्टफोन पर 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट और 6,000 रुपये का एडिशनल एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रहा है। सारे डिस्काउंट के बाद आईफोन 14 के 128GB मॉडल की प्रभावी कीमत 34,900 रुपये रह जाती है। आप इसे 2,663 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाली नो-कॉस्ट ईएमआई (24 महीने) पर भी ले सकते हैं।

25,900 रुपये की प्रभावी कीमत पर iPhone 13

इमेजन आईफोन 13 पर भी तगड़ा ऑफर दे रहा है। iPhone 13 128GB की वास्तविक कीमत 59,900 रुपये है। रीसेलर ग्राहक को 7,000 रुपये का इमेजिन इंस्टेंट डिस्काउंट और 1,000 रुपये का इंस्टेंट बैंक कैशबैक दे रहा है। पुराने स्मार्टफोन के एक्सचेंज पर 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट और 6,000 रुपये का एडिशनल एक्सचेंज बोनस भी दे रहा है।

सभी डिस्काउंट के बाद आईफोन 13 के 128GB मॉडल की प्रभावी कीमत 25,900 रुपये रह जाती है। आप इसे 2,204 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाली नो-कॉस्ट ईएमआई (24 महीने) पर भी ले सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.