कंपनी की Pixel लाइनअप के स्मार्टफोन्स खूब पसंद किए जाते हैं और अफॉर्डेबल प्राइस पॉइंट पर कंपनी A-लाइनअप के फोन उतारती है। 14 मई को होने जा रहे Google I/O 2024 इवेंट में कंपनी Pixel 8a से पर्दा उठा सकती है। इस फोन का एक प्रोमो वीडियो बीते दिनों लीक हो गया है।
Google Pixel 8a का प्रमोशनल वीडियो बीते दिनों OnLeaks और MySmartPrice की ओर से लीक किया गया था, जिसके इसके डिजाइन और कलर्स से लेकर खास AI फीचर्स की पहली झलक दिखी थी। फोन राउंडेड डिजाइन के साथ आने वाला है और कंपनी इस बार AI फीचर्स पर सबसे ज्यादा फोकस कर रही है। अच्छी बात यह है कि AI पर आधारित फीचर्स को अब नेटिव एंड्रॉयड का हिस्सा बनाया जा रहा है। साफ है कि इसका फायदा ढेरों यूजर्स को मिलेगा।
मिलेगा इन AI फीचर्स का फायदा
नए Google Pixel 8a स्मार्टफोन में भी यूजर्स को Pixel 8 और Pixel 8 Pro की तरह ही ढेरों AI फीचर्स दिए जाएंगे। इन फीचर्स की लिस्च में बेस्ट टेक, सर्कल टू सर्च और AI ऑडियो से लेकर मैजिक इरेजर जैसे फीचर्स और टूल्स मिलेंगे। इसके अलावा लाइव ट्रांसलेट फीचर भी Pixel 8a में मिलेगा। ये फीचर्स बेहतर फोटोग्राफी से लेकर इमेज एडिटिंग और फुटेज से बैकग्राउंड नॉइस हटाने जैसे काम कर सकते हैं।
प्रोमो वीडियो में नए पिक्सल डिवाइस के कई कलर वेरियंट्स दिखे हैं। इनमें ब्लू, ब्लैक और बीज कलर्स शामिल हैं। फोन प्रीमियम डिजाइन और डुअल कैमरा सेटअप के साथ दिखा है और यह प्रमोशनल वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।