iPhone, iPad, Mac पर हमले का खतरा, सरकार ने दी चेतावनी

अगर आप भी किसी Apple product को यूज कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइए। ऐप्पल के डिवाइस चलाने वाले यूजर्स पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। खुद सरकार ने इसकी चेतावनी दी है।दरअसल, भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने ऐप्पल प्रोडक्ट्स के लिए उच्च गंभीरता वाली चेतावनी जारी की है। एडवाइजरी के अनुसार, iOS, macOS और iPadOS समेत अन्य सॉफ्टवेयर वर्जन में कई खामियां मौजूद हैं।

नथिंग फोन यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, आया नया अपडेट, जानें कैसे करें इंस्टॉल

ये खामियां दूर बैठे हमलावर को डिवाइस तक एक्सेस प्राप्त करने और मनमाना कोड एग्जीक्यूट करने की अनुमति दे सकती है। ये खामियां iOS 18, iPadOS 17.7, macOS 14.7 और अन्य से पहले के वर्जन को प्रभावित करती हैं।

सरकार ने एडवाइजरी में कहा ये

साइबर सिक्योरिटी एजेंसी ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि ऐप्पल प्रोडक्ट्स में कई “खामियां देखी गई हैं, जो हमलावर को संवेदनशील जानकारी तक पहुंचने, मनमाना कोड एग्जीक्यूट करने, सुरक्षा प्रतिबंधों को दरकिनार करने, डिनायल ऑफ सर्विस (DoS) की स्थिति पैदा करने, ऑथेंटिकेशन को बायपास करने, सिस्टम पर विशेषाधिकार प्राप्त करने और टारगेट सिस्टम पर स्पूफिंग हमले करने की अनुमति दे सकती हैं।”

Lava Blaze 3 5G: 50MP AI कैमरा, Vibe Light, और 9,999 रुपये की कीमत, जानिये कब होगा लॉन्च

इतने सारे वर्जन हुए हैं प्रभावित

जैसा कि ऊपर बताया गया है, इन खामियों को उच्च गंभीरता रेटिंग के साथ चिह्नित किया गया है। यह नीचे बताएं ऐप्पल सॉफ्टवेयर वर्जन को प्रभावित करता है:

  • 18 से पहले के ऐप्पल आईओएस वर्जन और 18 से पहले के आईपैडओएस वर्जन
  • 17.7 से पहले के ऐप्पल आईओएस वर्जन और 17.7 से पहले के आईपैडओएस वर्जन
  • 14.7 से पहले के ऐप्पल मैकओएस सोनोमा वर्जन
  • 13.7 से पहले के ऐप्पल मैकओएस वेंचुरा वर्जन
  • 15 से पहले के ऐप्पल मैकओएस Sequoia वर्जन
  • 18 से पहले के ऐप्पल टीवीओएस वर्जन
  • 11 से पहले के ऐप्पल वॉचओएस वर्जन
  • 18 से पहले के ऐप्पल सफारी वर्जन
  • 16 से पहले के ऐप्पल एक्सकोड वर्जन
  • 2 से पहले के ऐप्पल विजनओएस वर्जन

सेफ रहने के लिए तुरंत करें ये काम

CERT-In ने ऐप्पल प्रोडक्ट्स के यूजर्स को अपने डिवाइस को लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन में अपडेट करने की सलाह दी है। ऐप्पल ने हाल ही में iPadOS 18 और अन्य सॉफ्टवेयर वर्जन के साथ एलिजिबल iPhones के लिए iOS 18 वर्जन जारी किए हैं।

Honor 200 Lite: 108MP कैमरा, 50MP सेल्फी और 5G स्पीड का धमाका, अगले हफ्ते होगा लॉन्च

Leave A Reply

Your email address will not be published.