इस फोन में 7000mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इस फोन को आप खास डिस्काउंट के चलते ई-कॉमर्स साइट अमेजन से केवल 7,299 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा बैंक और एक्सचेंज ऑफर के जरिये फोन को और भी सस्ते में ख़रीदा जा सकता है।
itel P40+ पर ऑफर्स और डिस्काउंट
itel के इस बजट फोन को 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 8,099 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन अमेजन की लिमिटेड टाइम डील में इस फोन को अभी 7,299 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं एक्सिस बैंक के क्रेडिट से फोन को खरीदने पर आपको 750 रुपये की छूट मिल जाएगी।
पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 6500 रुपये तक की छूट मिल सकती है। हालांकि इस डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है।
itel P40+ में मिलेंगे ये खास स्पेसिफिकेशंस
आईटेल P40+ में 6.8 इंच का HD+ IPS पंच-होल डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट है। इस फोन में फोन में 13MP डुअल प्राइमरी कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। itel P40+ में Android 13 सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है और यह 7000mAh क्षमता वाली बैटरी के साथ आता है।
फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और Unisoc Tiger प्रोसेसर के अलावा 8GB (4GB इंस्टॉल्ड+4GB वर्चुअल) LPDDR4X रैम दी गई है। इस फोन के साथ USB टाइप-C पोर्ट है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। इसके साथ ही कंपनी अपने itel फोन के साथ 100 दिनों के अंदर वन-टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी ऑफर किया जाता है। इतनी कम कीमत भी आपको फोन में हाई-रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले से लेकर फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट ऑथेंटिफिकेशन जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।