रिलायंस जियो भारतीय मार्केट के सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर के तौर पर करोड़ों यूजर्स के लिए ढेरों प्लान्स ऑफर कर रहा है। कंपनी अपने मौजूदा प्लान्स के साथ भी अक्सर खास बेनिफिट्स देती रहती है। इन दिनों कंपनी लंबी वैलिडिटी वाले अपने एक प्लान के साथ 20GB एक्सट्रा डाटा दे रही है। यह प्लान एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G का फायदा भी देता है।
अगर आपको ऐसे किसी प्लान से रीचार्ज करवाना है, जिसके साथ लंबी वैलिडिटी और ढेर सारा डेली डाटा मिले तो कई विकल्प मिल जाते हैं। हालांकि कंपनी केवल एक प्लान के साथ 72 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करती है। खास बात यह है कि इस प्लान के साथ कंपनी 20GB एक्सट्रा डाटा का बेनिफिट दे रही है और यह कुल 164GB डाटा दे रहा है।
इस प्लान के साथ 20GB एक्सट्रा डाटा
जियो यूजर्स को अतिरिक्त डाटा का फायदा चाहिए तो 749 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज करना होगा। इस प्लान से रीचार्ज करने पर 72 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली डाटा का फायदा दिया जा रहा है। यह प्लान 2GB डेली डाटा के साथ 20GB एक्सट्रा डाटा भी दे रहा है। इसके अलावा सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा वैलिडिटी पीरियड के लिए मिलता है।
रोज 100 SMS भेजने का विकल्प भी इस प्लान से रीचार्ज करने पर दिया जा रहा है। बाकी प्लान्स की तरह ही इससे रीचार्ज करने पर भी JioTV, JioCinema और JioCloud जैसे जियो फैमिली के ऐप्स का ऐक्सेस मिल जाता है।
इन यूजर्स के लिए अनलिमिटेड 5G डाटा
लंबी वैलिडिटी वाला प्लान जहां रोज 2GB डेली डाटा 4G यूजर्स को दे रहा है, वहीं जिन सब्सक्राइबर्स के क्षेत्र में कंपनी की 5G सेवाएं उपलब्ध हैं, उनके लिए ऐसी कोई डेली डाटा लिमिट लागू नहीं होगी। हालांकि, अनलिमिटेड 5G डाटा ऐक्सेस करने के लिए यूजर्स के पास 5G स्मार्टफोन होना चाहिए।