अरे वाह! Airtel का 11 रुपये वाला धांसू प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड डाटा का मजा

भारतीय टेलिकॉम मार्केट की टॉप कंपनियों में से एक भारती एयरटेल की ओर से एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा चुनिंदा प्लान्स के साथ दिया जा रहा है। हालांकि, अगर आप उन यूजर्स में से एक हैं जो 4G डाटा इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए भी कंपनी के तीन सस्ते प्लान बहुत काम के हैं। एयरटेल इन प्लान्स के साथ सभी यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा ऑफर कर रहा है। आप इन डाटा-ओनली प्लान्स की लिस्ट नीचे देख सकते हैं।

11 रुपये वाला Airtel प्लान

एयरटेल का 11 रुपये कीमत वाला प्लान पूरे एक घंटे के लिए अनलिमिटेड डाटा का फायदा देता है। इस तरह अगर आपको अचानक ढेर सारे डाटा की जरूरत पड़ती है तो इस प्लान से रीचार्ज करना बेस्ट रहेगा। हालांकि, इस प्लान में 10GB की FUP (फेयर यूजेस पॉलिसी) लिमिट लागू होती है।

49 रुपये वाला Airtel प्लान

पूरे दिन अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इस प्लान का चुनाव किया जा सकता है। यह प्लान दिनभर की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड डाटा का फायदा देता है। ध्यान रहे कि इसमें भी 20GB की FUP (फेयर यूजेस पॉलिसी) लिमिट लागू होती है।

99 रुपये वाला Airtel प्लान

एयरटेल का 99 रुपये वाला प्रीपेड प्लान दो दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। इन दो दिनों के दौरान ग्राहकों को अनलिमिटेड डाटा का फायदा मिलेगा। आपको पता होना चाहिए कि इस प्लान के लिए भी 20GB की FUP (फेयर यूजेस पॉलिसी) लिमिट लागू होती है।

आपको बता दें, ये सभी प्लान्स डाटा-ओनली वाउचर्स हैं यानी कि इनमें अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS जैसे बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं। आप किसी ऐक्टिव प्लान के साथ भी इनसे रीचार्ज कर सकते हैं और अनलिमिटेड डाटा का लुत्फ उठा सकते हैं। हालांकि, अगर आप उनमें से हैं जिन्हें पहले ही अनलिमिटेड 5G डाटा मिल रहा है तो इन प्लान्स की जरूरत नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.