HONOR Magic 7 Pro: 200MP कैमरा, 16GB RAM, और दमदार फीचर्स के साथ नया स्मार्टफोन

HONOR Magic 7 Pro Price: पावरफुल Performance के मामले में Honor कंपनी के Smartphones को लोग काफी पसंद करते है। HONOR ने चीनी मार्केट में 16GB RAM और 200MP कैमरा के साथ आपने नए दमदार स्मार्टफोन HONOR Magic 7 Pro को लॉन्च कर दिया है। चलिए HONOR Magic 7 Pro Specifications के बारे में जानते है।

HONOR Magic 7 Pro Price 

HONOR Magic 7 Pro एक फ्लैगशिप प्राइस सेगमेंट का स्मार्टफोन है, इस स्मार्टफोन को चीनी स्मार्टफोन मार्केट में प्रीमियम प्राइस रेंज में लॉन्च किया गया है। यह फ्लैगशिप प्राइस रेंज का स्मार्टफोन Moon Shadow Gray, Snow White, Sky Blue साथ ही Velvet Black कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। 

HONOR Magic 7 Pro Price की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत INR के हिसाब से ₹67,249 के करीब है। वहीं इसके 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारतीय रुपए के अनुसार लगभग ₹73,149 के करीब है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट 16GB RAM और 1TB वेरिएंट की कीमत INR के अनुसार ₹79,049 के करीब है। 

HONOR Magic 7 Pro Display

HONOR Magic 7 Pro एक बहुत ही दमदार Performance वाला स्मार्टफोन है, Honor के इस स्मार्टफोन पर हमें काफी स्टाइलिश डिजाइन के साथ काफी बढ़ा डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है। अब यदि HONOR Magic 7 Pro Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.8” का बढ़ा सा FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 

HONOR Magic 7 Pro Specifications 

HONOR Magic 7 Pro एक बहुत ही दमदार स्मार्टफोन है, Honor के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ बढ़ा डिस्प्ले ही नहीं बल्कि Honor के तरफ से दमदार Performance भी देखने को मिल जाता है। यदि HONOR Magic 7 Pro Specifications की बात करें, तो Honor के इस स्मार्टफोन पर Snapdragon 8 Elite का प्रोसेसर दिया गया है। जो 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज के साथ आता है। 

HONOR Magic 7 Pro Camera & Battery 

HONOR Magic 7 Pro Camera की बात करें, तो फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के बैक पर 200MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट पर सेल्फी के 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। अब यदि HONOR Magic 7 Pro Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 5850mAh का बैटरी दिया गया है। जो की 100 Watt वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट भी करता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.