HUAWEI Band 8 : 14 दिन तक की बैटरी लाइफ के साथ हुआवेई बैंड 8 हुआ लॉन्च, जानिये कीमत

Huawei Band 8 नाम से आए इस डिवाइस को दो कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है और यह ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले सपोर्ट (AOD) वाला AMOLED डिस्प्ले ऑफर करता है। साथ ही इसमें 5ATM वाटर रेसिस्टेंस के अलावा 14 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिल जाती है।

इतनी है Huawei Band 8 की कीमत

भारतीय मार्केट में Huawei Band 8 को 4,699 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है और इसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से ऑर्डर किया जा सकता है। इस वियरेबल को दो कलर ऑप्शंस- मिडनाइट ब्लैक और सकूरा पिंक में खरीदने का विकल्प मिल रहा है।

ऐसे हैं Huawei Band 8 के स्पेसिफिकेशंस

हुवाई के नए डिवाइस में 1.47 इंच का बड़ा आयताकार AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 194×368 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 282ppi की पिक्सल डेंसिटी मिलती है। इस वॉच में दाईं ओर फिजिकल बटन दिया गया है और प्रीमियम डिजाइन वाले वियरेबल के साथ सिलिकॉन या TPU का स्ट्रैप मिलता है। यह Android और iOS दोनों के साथ कंपैटिबल है और इसमें Bluetooth 5.0 कनेक्टिविटी का फायदा मिलता है।

नए Huawei Band 8 में एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप और ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर जैसे सेंसर्स मिलते हैं। इसमें कंपनी की इन-हाउस TrueSleep टेक्नोलॉजी का ऐक्सेस दिया गया है और बेहतर स्लीप मॉनीटरिंग की जा सकती है। इसमें स्ट्रेस मॉनीटरिंग के अलावा SpO2 (ब्लड ऑक्सीजन लेवल) ट्रैकिंग जैसे ऑप्शंस दिए गए हैं।

कंपनी का दावा है कि हैवी यूजेस पर इस वियरेबल के साथ 9 दिनों तक की बैटरी लाइफ और सामान्य यूजेस पर 14 दिनों तक की बैटरी लाइफ फुल चार्ज पर मिल सकती है। इसके अलावा ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले इनेबल होने की स्थिति में भी इससे तीन दिनों तक की बैटरी मिलेगी। इसके साथ मैग्नेटिक चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.