फोल्डेबल फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आज हम आपको देश के सबसे सस्ते फोल्डेबल फोन के बारे में बता रहे हैं। अगर आप भी महंगा होने की वजह से फोल्डेबल फोन नहीं खरीद पा रहे हैं, तो अब आपका यह सपना भी पूरा हो सकता है।
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म एक फोल्डेबल फोन इस समय बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है और डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 30,000 रुपये से भी कम रह गई है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Tecno Phantom V Flip 5G की।
यह फोन Amazon Great Freedom Festival Sale में भारी डिस्काउंट पर मिल रहा है। दरअसल, फोन पर सीधे 25,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। डिस्काउंट के बाद, कितनी रह जाएगी कीमत, चलिए बताते हैं।
सेल में इतना सस्ता मिल रहा फोन
लॉन्च के समय इस फोन की कीमत 54,999 रुपये थी। बता दें कि कंपनी ने इसे केवल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस फोन को आईकॉनिक ब्लैक और मिस्टिक डॉन कलर (पर्पल) कलर में खरीदा जा सकता है।
अमेजन पर यह फोन फिलहाल 54,899 रुपये कीमत पर लिस्टेड है लेकिन आपको इतने पैसे खर्च नहीं करने है, क्योंकि फोन पर सीधे 25,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है, जिसे अप्लाई करते ही फोन की कीमत मात्र 29,899 रुपये रह जाएगी।
इतनी है नहीं, SBI क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन से खरीदी करने पर 1,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिलेगी, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 28,899 रुपये रह जाएगी।
Tecno Phantom V Flip 5G के स्पेसिफिकेशन पर
फोन में 6.9 इंच का फ्लेक्सिबल एमोलेड मेन डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 1000 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन में एमोलेड पैनल के साथ गोल कवर स्क्रीन भी दी गई है, जिसका साइज 1.32 इंच है और यह ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आती है।
कवर स्क्रीन से मैसेज का रिप्लाई भी कर सकते हैं। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8050 प्रोसेसर और माली जी77 जीपीयू के साथ आता है, जिसे 8GB LPDDR4X रैम के साथ जोड़ा गया है। वर्चुअल रैम फीचर से फोन की रैम 16GB तक बढ़ जाती है।
फोन में 256GB UFS 3.1 स्टोरेज है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में 64 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सेल का वाइड-एंगल-सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सेल का कैमरा मिलता है। फोन में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000mAh बैटरी है।