BMW डिजाइन के साथ Infinix Note 40 सीरीज रेसिंग एडिशन: 5 मॉडल, ₹17,400 से शुरू

इस सीरीज में पांच स्मार्टफोन मॉडल शामिल हैं। रेसिंग एडिशन स्मार्टफोन में विंग ऑफ स्पीड डिजाइन है। फोन के ऊपर स्ट्रीमलाइन लाइन्स हैं और ग्रिप को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए छोटी-छोटी लकीरें हैं।

रेसिंग एडिशन स्मार्टफोन सिल्वर कलर ऑप्शन में आते हैं और इसमें ग्लॉसी फिनिश है। फिलहाल Infinix ने अभी तक भारतीय बाजार के लिए रेसिंग एडिशन फोन्स की उपलब्धता का खुलासा नहीं किया है। चलिए एक नजर डालते हैं इनकी कीमत और खासियत पर..

रेसिंग एडिशन फोन में क्या अलग

रेसिंग एडिशन स्मार्टफोन में कैमरा लेंस के बगल में आईकॉनिक ट्राई कलर रेसिंग लोगो लगा हुआ है। कंपनी ने इन फोन्स को रेसट्रैक से इंस्पायर्ड एक्सक्लूसिव वॉलपेपर और यूआई एलिमेंट से भी लैस किया है। रियर पैनल में स्ट्रीमलाइन्ड लाइन्स हैं, जिन्हें एडवांस्ड यूवी ट्रांसफर प्रिंटिंग प्रोसेस के जरिए बनाया गया है। रियर पैनल पर मौजूद छोटी-छोटी लकीरें भी लाइट पड़ने पर हल्की छाया बनाती हैं।

बता दें कि इंफिनिक्स नोट 40 सीरीज में पांच मॉडल – Note 40, Note 40 5G, Note 40 Pro, Note 40 Pro 5G और Note 40 Pro+ 5G शामिल हैं। कंपनी सभी पांचों मॉडल के साथ रेसिंग एडिशन दे रही है। स्पेसिफिकेशन के मामले में इंफिनिक्स ने कोई बदलाव नहीं किया है।

स्पेसिफिकेशन रेगुलर मॉडल समान ही हैं

बता दें कि इंफिनिक्स नोट 40 सीरीज में 120 हर्ट्ज एमोलेड डिस्प्ले, 108 मेगापिक्सेल कैमरा, 100W तक वायरलेस चार्जिंग, मैगचार्ज वायरलेस चार्जिंग, एक्टिव हेलो AI लाइटिंग, JBL साउंड समेत कई धांसू फीचर्स मिलते हैं। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर चलते हैं और दो एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड सहित तीन साल के सॉफ्टवेयर सपोर्ट के लिए एलिजिबल हैं। इन हैंडसेट की कीमत इस प्रकार है,

  • Infinix Note 40 Racing Edition की शुरुआती कीमत $209 (लगभग 17,400 रुपये)
  • Infinix Note 40 5G Racing Edition की शुरुआती कीमत $259 (लगभग 21,600 रुपये)
  • Infinix Note 40 Pro Racing Edition की शुरुआती कीमत $279 (लगभग 23,200 रुपये)
  • Infinix Note 40 Pro 5G Racing Edition की शुरुआती कीमत $309 (लगभग 25,800 रुपये)
  • Infinix Note 40 Pro+5G Racing Edition की शुरुआती कीमत $329 (लगभग 27,400 रुपये)
Leave A Reply

Your email address will not be published.