iQOO 13 : अगर आपको भी चाहिए दमदार बैटरी और शानदार कैमरा, तो ये स्मार्टफ़ोन आपके लिए ही है

इसी बीच टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने एक फोन की बैटरी का खुलासा करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो पोस्ट में 6100mAh की बैटरी (ड्यूल सेल टेक्नोलॉजी) और 120W की फास्ट चार्जिंग का जिक्र किया है। इसमें फोन का नाम नहीं बताया गया है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फोन iQOO 13 ही होगा।

Vivo V40e लॉन्च डेट आई सामने, 80W फास्ट चार्जिंग और दमदार कैमरा के साथ इस महीने हो सकता है लॉन्च

50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को भी करेगा सपोर्ट

पिछली रिपोर्ट्स में कहा गया था कि यह फोन 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने इस महीने की शुरुआत में भी इस नए फोन की कई डीटेल्स को शेयर किया था। टिपस्टर के अनुसार यह फोन 2K रेजॉलूशन और 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट दे सकती है। यह फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज से लैस हो सकता है।

50 मेगापिक्सल के तीन कैमरे

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस शामिल हो सकता है। फोन का मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आ सकता है।

Google का तोहफा: Pixel 9 के ये दो एक्सक्लूसिव कैमरा फीचर अब आपके पुराने Pixel में भी

वहीं, इसके टेलिफोटो कैमरा में कंपनी 3x ऑप्टिकल जूम ऑफर कर सकती है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। लीक्स की मानें, तो आइकू का यह फोन भारत में इसी साल दिसंबर की शुरुआत में एंट्री कर सकता है। इसकी कीमत 55 हजार रुपये के आसपास हो सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.