iQOO 13 Launch Date: दमदार प्रदर्शन के मामले में iQOO के Smartphones को लोग काफी ज्यादा पसंद करते है। iQOO ने हाल ही में चीनी स्मार्टफोन मार्केट में 16GB RAM और 6150mAh बैटरी के साथ iQOO 13 को लॉन्च किया है। अब iQOO बहुत ही जल्द iQOO 13 को भारत में 16GB RAM और 6150mAh बैटरी के साथ लॉन्च करने वाले है। चलिए iQOO 13 Specifications और साथ ही कीमत के बारे में जानते है।
iQOO 13 Price
iQOO 13 स्मार्टफोन अभी सिर्फ ग्लोबल मार्केट में ही लॉन्च हुआ है। iQOO ने कन्फर्म कर दिया है, की जल्द ही यह स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च होने वाला है, लेकिन उसके बारे में अभी तक कोई कन्फर्म डेट सामने नहीं आया है। इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में 5 स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। iQOO 13 Price In India की यदि बात करें, तो इस स्मार्टफोन को ₹47,200 की शुरुआती कीमत पर मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।
iQOO 13 Display
iQOO 13 एक फ्लैगशिप सेगमेंट का दमदार स्मार्टफोन है, इस स्मार्टफोन पर हमें स्टाइलिश डिजाइन के साथ बढ़ा सा 6.82” का 2K डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है। जो की 144Hz तक Refresh Rate के साथ आता है। वहीं iQOO 13 कलर ऑप्शन की यदि बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर Black, Green, Grey साथ ही White ऑप्शन देखने को मिलता है।
iQOO 13 Specifications
iQOO 13 के इस स्मार्टफोन पर हमें Gaming के लिए काफी पावरफुल और साथ ही स्मूथ Performance देखने को मिल जाता है। यदि iQOO 13 Specifications की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर Snapdragon 8 Elite का प्रोसेसर दिया गया है। जो 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज के साथ आता है।
iQOO 13 Battery
iQOO 13 के इस स्मार्टफोन पर हमें फ्लैगशिप प्राइस के अनुसार बहुत ही अच्छा साथ ही स्मूथ एक्सपीरियंस देखने को मिल जाता है। iQOO 13 Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6150mAh का बैटरी दिया गया है। जो की 120 Watt फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।
iQOO 13 Camera
iQOO 13 के इस स्मार्टफोन पर हमें iQOO के तरफ से सिर्फ दमदार Performance और दमदार बैटरी ही नहीं बल्कि काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप भी देखने को मिल जाता है। यदि iQOO 13 Camera की बात करें, तो इसके बैक पर फोटोग्राफी के लिए 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट पर सेल्फी के लिए 32MP कैमरा दिया गया है।