itel A80 : 8 हज़ार से भी कम में iPhone जैसा लुक और दमदार प्रोसेसर वाला itel का धमाकेदार फोन!

itel ने इस साल की शुरुआत में भारत में अपने बजट स्मार्टफोन itel A70 को लॉन्च किया था जो Unisoc Tiger T603 प्रोसेसर, 6.6 इंच डिस्प्ले और 13MP प्राइमरी कैमरे के साथ आया था। अब कंपनी इस फोन के सक्सेसर itel A80 पर काम करना शुरू कर दिया है। यह फोन हाल ही में Google Play कंसोल पर मॉडल नंबर A671LC के साथ दिखाई दिया है, जिससे स्मार्टफोन के प्रमुख फीचर्स का पता चलता है।

itel A80 Google Play कंसोल पर दिखाई दिया

Google Play कंसोल पर Itel A80 स्मार्टफोन की लिस्टिंग के अनुसार यह स्मार्टफोन 720*1600 पिक्सल रेजोल्यूशन और 320 डीपीआई स्क्रीन डेंसिटी वाले डिस्प्ले के साथ आएगा। itel A80 एंड्रॉयड 14 आउट ऑफ़ बॉक्स और 3GB रैम पैक करने की भी पुष्टि की गई है। यह स्मार्टफोन उसी प्रोसेसर के साथ आएगा जिसका यूनिसोक टाइगर T603 प्रोसेसर के साथ आएगा। हैंडसेट के बारे में बाकी जानकारी अब भी गुप्त है।

आइए आपको बताते हैं आईटेल ए70 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में:

itel A70 के पावरफुल स्पेसिफिकेशंस

itel A70 बजट फोन में 6.6 इंच का बड़ा HD+ डिस्प्ले दिया है, जो 500 nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। इसमें ऐपल आईफोन के डायनमिक आईलैंड जैसा फीचर डायनमिक बार नाम से मिलता है। T603 प्रोसेसर वाले इस फोन में बैक पैनल पर 13MP सुपर HDR कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा मिलता है। itel A70 में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इस डिवाइस में लंबे बैकअप के लिए 5000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है, जो टाइप-C चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.