हाल ही में जियो ने 149 रुपये और 179 रुपये के प्लान्स को बंद कर दिया है। लेकिन अब जियो अपने यूजर्स को खुश करने के लिए वैल्यू प्लान लेकर आया है। इन प्लान्स के साथ रिचार्ज करने पर यूजर्स को कम पैसे खर्च कर ज्यादा वैलिडिटी मिलेगी। जियो के इन 2 नए प्लान की कीमत 189 और 479 रुपये है। आइए अब आपको डिटेल में बताते हैं इन प्लान्स में मिलने वाले फायदों के बारे में:
Jio Rs 189 प्लान में मिलेंगे ये फायदें
Jio के 189 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, जो किसी अन्य प्लान के मुकाबले काफी ज्यादा है। साथ ही इस प्लान में कुल 2 जीबी हाई स्पीड डेटा दिया जाता है। मतलब अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कम करते हैं, या फिर ऑनलाइन वीडियो नहीं देखते हैं, तो आप आराम से 28 दिनों तक इंटरनेट सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान में 28 दिनों के लिए कुल 300 SMS भी मिलते हैं। Jio के इस प्लान में Jio TV, JioCinema, और JioCloud का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
Jio Rs 479 प्लान के फायदे
जियो का 479 रुपए के प्लान आपको लगभग 3 महीने की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी होती है। 84 दिनों के साथ आने वाला वाला यह जियो का सबसे सस्ता प्लान है। इस प्लान में आपको टोटल 6GB डेटा मिलता है। जियो के इस प्लान में 84 दिन तक आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 1000 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही प्लान जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन देता है।
वैसे तो इस प्लान में मिलने वाला 6 जीबी डेटा पूरे 84 दिनों के लिए होता है। मगर आप चाहे तो पूरा 6 जीबी डेटा एक दिन में खत्म कर सकते हैं, और बाद में जब आपको डेटा की जरूरत लगे तो जियो के डेटा ऐड ओन प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं। इस प्लान में Jio TV, JioCinema, और JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
कैसे करें Jio के इन वैल्यू प्लान से रिचार्ज
ये प्लान आपको Paytm, PhonePe जैसे प्लेटफार्म से रिचार्ज कराने पर नहीं दिखेगा। इस प्लान से रिचार्ज करने के लिए आपको My Jio App डाउनलोड करना होगा। इसके बाद ऐप में लॉगिन कर आप 189 और 479 रुपये वाले प्लान को रिचार्ज कर सकते हैं।