बिना डेली डाटा लिमिट के Jio का धांसू प्लान! 300 रुपये से भी कम में ढेरों फायदे

किसी दिन कम डाटा की जरूरत होती है और किसी दिन अचानक ज्यादा डाटा की जरूरत पड़ जाती है। रिलायंस जियो के पास एक ऐसा प्लान है, जिसमें कोई डाटा लिमिट लागू नहीं होती।

रिलायंस जियो की ओर से 300 रुपये कीमत वाला एक प्लान ऑफर किया जा रहा है, जो महीनेभर की वैलिडिटी ऑफर करता है। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज SMS जैसी सुविधाएं भी देता है। इस तरह अगर आपको महीने भर के लिए रीचार्ज करवाना है और कोई डेली डाटा लिमिट नहीं चाहते तो इस प्लान का चुनाव करना बेस्ट होगा।

जियो का No Data Limit प्लान

अगर आप नो-डाटा लिमिट प्लान का चुनाव करना चाहते हैं और जियो सब्सक्राइबर हैं तो इसके लिए 296 रुपये का भुगतान करना होगा। यह रीचार्ज प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इससे रीचार्ज करने के बाद सब्सक्राइबर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकता है। इसके अलावा रोज 100 SMS भेजे जा सकते हैं।

जियो का यह प्लान डेली डाटा के बजाय कुल 25GB डाटा ऑफर करता है। यह डाटा पूरे 30 दिनों के लिए मिलता है। ऐसे में आप चाहें तो सारा डाटा एकसाथ इस्तेमाल कर लें या फिर इसे बचाकर रखें। रोज डेली डाटा खत्म होने की टेंशन इस प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में नहीं रहेगी।

अनलिमिटेड 5G डाटा का मजा भी

जिन रिलायंस जियो सब्सक्राइबर्स के पास 5G स्मार्टफोन है और जिनके क्षेत्र में 5G रोलओवर हो चुका है, उन्हें 239 रुपये और इससे ज्यादा कीमत वाले प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के दिया जा रहा है। 296 रुपये से रीचार्ज करने पर भी एलिजिबल यूजर्स के लिए कोई डाटा लिमिट लागू नहीं होती और अनलिमिटेड 5G डाटा मिलता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.