Motorola Edge 40 Neo: फ्लिपकार्ट सेल में 1000 रुपये का डिस्काउंट, जानिए नई कीमत

फोन के 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले पीच फज कलर वेरिएंट की कीमत इस वक्त 22,999 रुपये है। सेल में यह फोन 1 हजार रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। अगर आपके पास फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक का कार्ड है, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा।

मोटोरोला का यह फोन शानदार ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर में आपको 19,250 रुपये तक का फायदा हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

मोटोरोला एज 40 नियो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

मोटोरोला के इस शानदार फोन में आपको 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले देखने को मिलेगा। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका टच सैंप्लिंग रेट 360Hz का है। यह डिस्प्ले 1300 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। फोन 12जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030 चिपसेट दिया गया है।

मोटोरोला का यह हैंडसेट दुनिया का सबसे हल्का 5G फोन है, जो IP68 UnderWater प्रोटेक्शन ऑफर करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप लगा है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर शामिल है। फोन में दिया गया 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा मैक्रो और डेप्थ मोड भी ऑफर करता है।

वहीं, सेल्फी के लिए इसमें कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन की बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए मोटोरोला एज 40 नियो में आपको वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, 15 बैंड 5G और एनएफसी जैसे ऑप्शन मिलेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.