मोटोरोला (Motorola) के एक नए फोन ने अपना जलवा बिखेर दिया है। हम बात कर रहे हैं Motorola Edge 50 Ultra की। मोटो के इस फोन ने कैमरा के मामले में सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा और iPhone 15 को पीछे छोड़ दिया है। DxOMark के कैमरा टेस्ट में मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा को 146 पॉइंट मिले हैं और इसकी रैंकिंग 18 है।
वहीं, सैमसंग का इस साल लॉन्च हुआ फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी S24 अल्ट्रा 144 पॉइंट के साथ 23rd पोजीशन पर रहा। iPhone 15 और iPhone 15 Plus की बात करें, तो इन फोन को 145 पॉइंट मिले हैं और इनकी रैंकिंग 21 रही।
नॉइज रिडक्शन और जूम में काफी शानदार परफॉर्मेंस
DxOMark के टेस्ट के अनुसार मोटोरोला के इस फोन में पिछले मॉडल यानी एज 40 प्रो के मुकाबले काफी सुधार हुआ है। खासतौर से एज 50 अल्ट्रा के नॉइज रिडक्शन और जूम के दौरान डीटेल रिटेंशन में आपको काफी इंप्रूवमेंट देखने को मिलेगा। यह सटीक एक्सपोजर और मिनिमल मोशन ब्लर के साथ शानदार पोर्ट्रेट कैप्चर करता है। इसी कारण इसे फ्रेंड्स और फैमिली यूज केस में 136 पॉइंट मिले। लो-लाइट परफॉर्मेंस में फोन का परफॉर्मेंस ठीक-ठाक रहा।
ऐक्युरेट टारगेट एक्सपोजर और बेहतरीन कलर कास्ट
DxOMark ने फोटो और वीडियो में मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा ऐक्युरेट टारगेट एक्सपोजर और बेहतरीन कलर कास्ट की तारीफ की है। हालांकि, DxOMark ने फोन के नॉइज रिडक्शन की कुछ कमियों को भी बताया। इसके बावजूद भी मोटो का यह फोन HDR फॉरमैट में इंप्रूव्ड एक्सपोजर और कलर बैलेंस के साथ ओवरऑल धांसू इमेज क्वॉलिटी ऑफर करता है।
ग्रुप शॉट्स के लिए वाइड डेप्थ ऑफ फील्ड
क्लोज-अप में भी मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा ने शानदार परफॉर्म किया, लेकिन टॉप कॉम्पेटिटर्स से यह थोड़ा पीछे रह गया। DxOMark के अनुसार फोन से लिए गए क्लोज-अप में सब्जेक्ट डीटेल और कभी-कभी वाइट बैलेंस में कुछ इश्यू आते हैं। फोन का ऑटोफोकस जबरदस्त है।
यह गैलेक्सी S24 अल्ट्रा से काफी बेहतर है। मोटो का फोन सैमसंग के मुकाबले हर कंडीशन में शार्प इमेज कैप्चर करने के साथ ही बेहतर ढंग से फोकस किए गए ग्रुप शॉट्स के लिए वाइड डेप्थ ऑफ फील्ड ऑफर करता है।
बताते चलें कि मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा के रियर पैनल पर 50 मेगापिक्सल के मेन सेंसर के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस (मैक्रो कैपेबिलिटी के साथ) और एक 3x जूम वाला 64 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक लेजर ऑटोफोकस सेंसर शामिल है।