Motorola का 50MP कैमरा वाला फोन: गजब ऑफर, हैरान कर देगी कीमत!

4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की की कीमत 8,499 रुपये है। फोन खरीदने के लिए अगर आप HDFC बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 1 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को कंपनी 5 पर्सेंट का कैशबैक दे रही है।

कंपनी इस फोन पर 7,950 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। एक्सचेंज बोनस में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। मोटोरोला का यह फोन 299 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी आपका हो सकता है।

मोटोरोला G14 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

फोन 4जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128जीबी तक के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर मोटोरोला के इस फोन में आपको Unisoc T616 चिपसेट मिलेगा। कंपनी इस बजट स्मार्टफोन में भी शानदार डिस्प्ले ऑफर कर रही है। इसका डिस्प्ले 6.5 इंच का है। फोन का फुल एचडी+ रेजॉलूशन वाला यह डिस्प्ले सेंटर पंच-होल डिजाइन के साथ आता है। फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए दो कैमरे लगे हैं।

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में कंपनी 8 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर कर रही है। यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। फोन में दी गई यह बैटरी 20 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। मोटोरोला G14 ऐंड्रॉयड 14 ओएस पर काम करता है। फोन को कंपनी तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट भी देगी।

फोन में बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कंपनी इस फोन को तीन कलर ऑप्शन- स्टील ग्रे, स्काइ ब्लू और बटर क्रीम में ऑफर कर रही है। बताते चलें कि मोटोरोला के इस सस्ते फोन में आपको दमदार साउंड के लिए डॉल्बी ऐटमॉस सपोर्ट भी मिलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.