Netflix : 31 जुलाई से बंद हो जाएगा सपोर्ट, यूजर्स को अपग्रेड करना होगा टीवी

कंपनी ने अपने सपोर्ट पेज पर कहा कि 31 जुलाई के बाद ऐपल टीवी के 2nd और 3rd जेनरेशन पर नेटफ्लिक्स कॉन्टेंट को नहीं देखा जा सकेगा। कंपनी के अनुसार उसने यह फैसला यूजर्स को नेटफ्लिक्स का बेस्ट एक्सपीरियंस देने के लिए किया है। नेटफ्लिक्स ऐपल टीवी 2nd और 3rd जेनरेशन के यूजर्स को इस बारे में ईमेल भेज कर भी नोटिफाइ कर रहा है।

पुराने सैमसंग टीवी पर भी नहीं चलेगा नेटफ्लिक्स

ऐपल ने हाल में ऐपल टीवी के पहले तीन जेनरेशन्स को ‘obsolete’ कैटिगरी में डाला है। इसका मतलब है कि कंपनी ने इन टीवी की सेल को बंद करने के सात साल बाद अब हार्डवेयर सर्विस को भी डिस्कंटिन्यू कर दिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि नेटफ्लिक्स ने सैमसंग और Vizio के पुराने टीवी के लिए भी सपोर्ट बंद करने का फैसला कर लिया है।

बिना tvOS के लॉन्च हुए थे ऐपल टीवी

साल 2010 में लॉन्च हुआ ऐपल टीवी 2nd जेनरेशन 720 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करता है। वहीं, साल 2012 में आए ऐपल टीवी 3rd जेनरेशन में कंपनी 1080 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करती है। ये टीवी बिना tvOS के लॉन्च हुए थे। इनमें कंपनी कुछ प्री-इंस्टॉल्ड ऐप ऑफर करती है। ऐसे में अगर आप इन दोनों में से किसी टीवी के यूजर हैं, तो आपको अपने टीवी को अपग्रेड करना होगा।

ऐसे अपडेट करें ऐपल टीवी

अगर आपके ऐपल टीवी पर ‘Please update your device. This version is no longer supported by Netflix’ का मेसेज दिख रहा है, तो आपको सॉफ्टवेयर अपडेट करने की जरूरत है। अपडेट को चेक करने के लिए सेटिंग्स ऑप्शन के सिस्टम में दिए गए सॉफ्टवेयर अपडेट में जाएंग। यहां अपडेट सॉफ्टवेयर को सेलेक्ट करने के बाद डाउनलोड और इंस्टॉल करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.