WhatsApp में आया नया फीचर, अब फोटो और वीडियो शेयरिंग होगा बेहद आसान!

बीते कुछ महीनों में वॉट्सऐप में कई शानदार फीचर्स की एंट्री हुई है। इसी ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए कंपनी अब चैट में फोटो और वीडियो शेयरिंग के लिए एक कमाल का फीचर लाई है। यह फीचर यूजर के फोटो और वीडियो शेयरिंग एक्सपीरियंस को पूरी तरह बदल देगा। वॉट्सऐप के इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है।

इन यूजर्स के लिए आया नया फीचर

कुछ दिन पहले WABetaInfo की रिपोर्ट आई थी, जिसमें कहा गया था कि वॉट्सऐप मीडिया अपलोड क्वॉलिटी मैनेज करने वाला फीचर रोलआउट कर रहा है। वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.7.17 में आए इस फीचर से कंपनी बीटा यूजर्स को फोटो और वीडियो शेयरिंग एक्सपीरियंस का ज्यादा कंट्रोल देना चाहती है।

इससे यूजर चैट में भेजे जाने वाले फोटो और वीडियो की क्वॉलिटी को सेट कर सकते हैं। इसी फीचर को अब WABetaInfo ने टेस्टफ्लाइट ऐप पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 24.11.10.78 में देखा है।

सेट कर सकते हैं बाइ डिफॉल्ट क्वॉलिटी

WABetaInfo ने इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप फोटो और वीडियो की डिफॉल्ट क्वॉलिटी को सेट कर सकते हैं। यह ऑप्शन iOS ऐप के स्टोरेज और डेटा सेक्शन में मौजूद है। स्टैंडर्ड क्वॉलिटी वाले फोटो और वीडियो का साइज छोटा होता है, जिससे ये तुरंत शेयर हो जाते हैं।

वहीं, हाई-क्वॉलिटी के फोटो और वीडियो ज्यादा क्लैरिटी ऑफर करके हैं और इनका साइज भी बड़ा होता है। ऐसे में इन्हें शेयर करने में थोड़ा ज्यादा समय लगता है।

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि हाई-क्वॉलिटी ऑप्शन मीडिया की ओरिजिनल क्वॉलिटी को शेयर नहीं करता। अगर आप फोटो और वीडियो को उनके ओरिजिनल साइज में भेजना चाहते हैं, तो आपको डॉक्युमेंट्स को सेलेक्ट करना होगा। कंपनी इस फीचर को अभी बीटा वर्जन में टेस्ट कर रही है। उम्मीद है कि जल्द ही इसका स्टेबल वर्जन ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.