64MP कैमरे वाला नया Oppo फोन लॉन्च, 67W चार्जिंग और स्टाइलिश लुक से लैस

फोन लाइटवेट और स्लिम बॉडी के साथ आता है। ओप्पो ने इस फोन को जापान में लॉन्च किया गया है। भारत समेत अन्य बाजारों में इसे अलग नाम से बेचा जा रहा है। कितनी है नए फोन की कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में जानते हैं..

चलिए एक नजर डालते हैं Oppo Reno 11A की खासियत पर:

बड़ा एमोलेड डिस्प्ले और 64MP कैमरा भी

ओप्पो रेनो 11A में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन कलरओएस 14 पर बेस्ड एंड्रॉयड 14 के साथ प्रीलोडेड आता है। इसमें एडिशनल सिक्योरिटी के लिए इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 64-मेगापिक्सेल का मेन कैमरा, 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2-मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा लगा हुआ है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में 32-मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है।

हैवी रैम और प्रोसेसर भी तगड़ा

फोन डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। फोन में अन्य खास फीचर्स में वाई-फाई 802.11ax, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और IP65 रेटेड चेसिस है। फोन का डाइमेंशन 162x75x7.6 एमएम और वजन 177 ग्राम है।

इतनी है Oppo Reno 11A की कीमत

नए Oppo Reno 11A स्मार्टफोन की कीमत 48,800 जापानी येन (~$307 यानी करीब 25,600 रुपये) है और इसकी बुकिंग ेशुरू हो चुकी है। इसे देश में 27 जून को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसे कोरल पर्पल और डार्क ग्रीन जैसे कलर्स में खरीदा जा सकता है। बता दें कि यही फोन पहले से ही दूसरे बाजारों में Oppo Reno 11F नाम से उपलब्ध है। भारत में इस फोन को Oppo F25 Pro नाम से बेचा जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.