बता दें कि, Realme P1 Pro को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया था और यह दो कलर ऑप्शन- फीनिक्स रेड और पैरट ब्लू में आता है। अगर आप कर्व्ड डिस्प्ले वाला पतला फोन चाहते हैं वो भी किफायती कीमत पर, तो Realme P1 Pro एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। कंपनी का कहना है कि इसमें सुपर स्लिम कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। फोन में शक्तिशाली क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर भी मिलता है। चलिए डिटेल में बात करते हैं इसकी कीमत और
खासियत के बारे में…
इतनी है Realme P1 Pro की अलग-अलग वेरिएंट की कीमत
रियलमी पी1 प्रो की शुरुआती कीमत 21,999 रुपये है। ग्राहक को फोन को फ्लिपकार्ट के अलावा रियरमी स्टोर से भी खरीद सकते हैं। आप इसे 2000 रुपये कम में खरीद सकते हैं। दरअसल, कंपनी केवल Realme eStore से की गई खरीदारी पर कूपन के जरिए 2,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है जबकि इसके 8GB+256GB मॉडल की कीमत 22,999 रुपये है।
फिलहाल, फ्लिपकार्ट और ऑफिशियल साइट दोनों ही जगह Parrot Blue कलर में केवल 256GB मॉडल ही मिल रहा है, जिसकी प्रभावी कीमत कूपन ऑफर के बाद 20,999 रुपये है।
Realme P1 Pro के बेसिक स्पेसिफिकेशन
कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले और हैवी रैम
फोन दिखने में काफी खूबसूरत है। इसके बैक पैनल पर फीनिक्स डिजाइन दी गई है। फोन में 6.7 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120 हर्टूज रिफ्रेश रेट, फुल एचडी प्लस (2412×1080 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन, 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।
फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 के साथ आता है, जिसे एड्रेनो 7101 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। फोन स्टोरेज के हिसाब से दो अलग-अलग वेरिएंट 128GB /256GB में आता है, दोनों में 8GB रैम मिलती है साथ में 8GB डायनामिक रैम मिलती है, यानी 16GB रैम मिलती है। फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड रियलमी यूआई 5.0 पर काम करता है। कंपनी का कहना है कि यह फोन दो एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड और तीन साल के सिक्योरिटी पैच अपडेट के लिए एलिजिबल है।
फोन में कैमरा और बैटरी भी धांसू
फोटोग्राफी के लिए, फोन के रियर में OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल Sony LYTIA 600 मेन सेंसर, 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर और एलईडी फ्लैश है। सेल्फी के लिए, फोन में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन में 45W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी है।
चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक भी है। इसमें Dolby Atmos और Hi-Res ऑडियो के साथ डुअल स्पीकर्स हैं। फोन के अन्य खास फीचर्स में रेन वॉटर टच, डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP65 रेटिंग, एयर जेश्चर और फ्लैश कैप्सूल जैसे फीचर्स हैं।