Realme GT 6T का नया पर्पल कलर वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी ने अपने तेजतर्रार स्मार्टफोन Realme GT 6T को भारत में अब नए कलर ऑप्शन में लॉन्च कर दिया है, जो दिखने में बेहद खूबसूरत है। बता दें कि पहले इसे फ्लूइड सिल्वर और रेजर ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने इस नए मिरेकल पर्पल कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। रियलमी ने हाल ही में Realme GT 6T को चीन में लॉन्च किया है लेकिन चीन में लॉन्च किया गया वेरिएंट नए लुक और बैटरी के साथ आया है। चलिए बताते हैं Realme GT 6T के ‘मिरेकल पर्पल’ कलर वेरिएंट की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ…

इतनी है नए कलर वेरिएंट की कीमत

नए लुक के अलावा, फोन के स्पेसिफिकेशन में कोई अपग्रेड नहीं है। मिरेकल पर्पल वेरिएंट केवल दो कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा। इसके 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है।

बता दें कि पहले से मौजूदा फ्लूइड सिल्वर और रेजर ग्रीन कलर वेरिएंट चार कॉन्फिगरेशन में आते हैं। कंपनी के वेबसाइट पर, इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये, 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये, 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है।

मिरेकल पर्पल वेरिएंट की पहली सेल इस दिन

मिरेकल पर्पल कलर वेरिएंट की बिक्री 20 जुलाई को रियलमी इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू होगी। मिरेकल पर्पल कलर वेरिएंट Amazon जैसे अन्य प्लेटफॉर्म पर कब से उपलब्ध होगा, फिलहाल इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा, Realme Buds Air 6 को भी 15 जुलाई से भारत में एक नया कलर ऑप्शन मिलेगा, जिसके बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है।

चलिए एक नजर डालते हैं Realme GT 6T की खासियत पर

फोन में 6.78 इंच का 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। कंपनी का दावा है कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ यह दुनिया का सबसे बड़ा डिस्प्ले है।

कंपनी का यह भी दावा है कि यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर से लैस भारत का पहला फोन है। इसमें 120W वायर्स फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी है, जिससे यह 10 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाता है। फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड रियलमी यूआई पर काम करता है। फोन का AnTuTu स्कोर 1.5 मिलियन से ज्यादा है।

फोटोग्राफी के लिए, फोन में 50-मेगापिक्सेल का सोनी LYT600 मेन कैमरा और पीछे की तरफ 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट कैमरा 32-मेगापिक्सेल का शूटर है। फोन के अन्य खास फीचर्स में ब्लूटूथ 5.4, वाईफाई 6, डुअल सिम 5G सपोर्ट शामिल है। कंपनी का दावा है कि फोन में सबसे बड़ा कूलिंग सिस्टम मिलता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.