अब WhatsApp पर चैटिंग होगी और भी आसान, नंबर देने की जरूरत नहीं, बस क्लिक करें और चैट करें.

इस नए फीचर का नाम Choose Username है। वॉट्सऐप के इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है। WABetaInfo ने X पोस्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इसमें आप इस नए फीचर को देख सकते हैं। नया फीचर वॉट्सऐप में फोन नंबर को शेयर करने की जरूरत को खत्म करने वाला है। आइए डीटेल में जानते हैं इस तगड़े फीचर के बारे में।

इन यूजर्स के लिए है नया फीचर

कंपनी का यह नया फीचर वेब क्लाइंट यानी उन यूजर्स के लिए है, जो वॉट्सऐप को पीसी या लैपटॉप पर चलाते हैं। इस फीचर की खास बात है कि यूजर्स को वॉट्सऐप चैटिंग के लिए अपना नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं होगी। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार नया फीचर यूजर्स को यूजरनेम क्रिएट करने का ऑप्शन देगा।

यूजरनेम क्रिएट करने के बाद फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर आपको फोन नंबर की बजाय यूजरनेम से सर्च कर सकेंगे। यह फीचर काफी हद तक फोन नंबर शेयर करने की जरूरत को खत्म कर देगा।

सेटअप के दौरान ही चेक करनी होगी अवेलेबिलिटी

यूजर इस फीचर की मदद से अपना पसंदीदा यूजरनेम क्रिएट कर सकते हैं। यूजरनेम अवेलेबल होने पर आप इसे अपने प्रोफाइल पर सेट कर सकेंगे। वॉट्सऐप के यूजरनेम बेहद यूनीक होंगे और इनमें कन्फ्यूजन या ड्यूप्लिकेसी की संभावना न के बराबर होगी। अपने यूनीक आइडेंटिफायर यानी यूजरनेम को सिक्योर करने के लिए यूजर्स को इसकी अवेलेबिलिटी को सेटअप प्रोसेस के दौरान ही चेक करना होगा।

जल्द रिलीज होगा नया फीचर

वॉट्सऐप का नया फीचर यूजर्स की प्राइवेसी के लिए भी काफी काम का है। यूजरनेम सेट करने के बाद वॉट्सऐप में फोन नंबर बताने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लोग आपसे आपके यूजरनेम के जरिए ही कनेक्ट हो सकेंगे। हालांकि, जिन लोगों के पास आपका नंबर पहले से होगा, वे आपको नंबर से सर्च कर सकेंगे।

बताते चलें कि कंपनी इस फीचर पर कुछ समय से काम कर रही है और यह अभी अंडर डेवेलपमेंट है। उम्मीद है कि जल्द ही इसकी बीटा टेस्टिंग शुरू होगी। बीटा टेस्टिंग के बाद इसके स्टेबल वर्जन को वेब के लिए रोलआउट किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.