अब हर किसी की जेब में होगा 108MP कैमरा! 21 जून को लॉन्च होगा ये सस्ता फोन

Infinix Note 40 5G specifications : स्मार्टफोन सेगमेंट में कम बजट में जबरदस्त खासियत से लैस फोन को लॉन्च करने कंपनी Infinix है, जो अपने नए फोन को लेकर बड़ी तैयारी कर रही है,जिससे बड़ी-बड़ी कंपनियों को टक्कर देने की कोशिश करने वाली है, मार्केट में जल्द ही Infinix note 40 आने वाला है।

खबरों में सामने आई जानकारी में बताया जा रहा हैं कि, Infinix Note 40 5G भारत में 21 जून को पेश किया जाएगा। हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें 108MP का कैमरा है। जो कम कीमत में मिलने ग्राहकों के लिए बड़ी बात है। तो चलिए यहां पर आप को Infinix Note 40 5G के बारे में बताते हैं। जिससे आप इस फोन को खरीदने से पहले खासियतों के बारे में जान पाए, और अपने लिए एक धाकड़ फोन को घर ले आ पाएं।

तो वही फोन के लुक और डिजाएन की बात करें तो  ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगी जो रेक्टंगुलर मॉड्यूल होगा,जो डिस्प्ले में बहुत पतले बेज़ेल्स और फ्रंट फेसिंग कैमरा सेंसर को रखने के लिए सेंटर एलाइन पंच होल कटआउट जैसा दिया है।

Infinix Note 40 5G में ऐसी होगी जबरदस्त खासियतें

भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाले Infinix Note 40 5G के वेरिएंट में 6.78 इंच की फुल-एचडी+ AMOLED स्क्रीन होगी। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है।

Infinix Note 40 5G में मिलने वाली बैटरी खासियत की बात करें तो, हैंडसेट में 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ 15W वायरलेस मैगचार्ज सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

फोन में कंपनी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राथमिक सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा देने वाली हैं, जो फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल सेंसर से लैस है।

खास बात यह हैं कि Infinix Note 40 5G के लिए कंपनी ने JBL के साथ पार्टनरशिप की है, जिसके वजह से फोन में अच्छा साउंड सिस्टम मिल जाएगा।

Infinix Note 40 5G की लॉन्चिंग और कलर ऑप्शन

भारतीय बाजार में कंपनी Infinix Note 40 5G भारत में 21 जून को लॉन्च करेगी, जिसके कलर ऑप्सन में ओब्सीडियन ब्लैक और टाइटन गोल्ड कलर ऑप्शन में लॉन्च हो रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.