अब स्मार्टफोन होगा और भी स्मार्ट, सैमसंग Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 हुए लांच

ये कंपनी के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स हैं, जिन्हें कल गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में पेश किया गया हैं।

सैमसंग के मुताबिक, ये दोनों ही फोल्डेबल फोन्स Galaxy AI फीचर्स में आएं हैं। साथ ही इनमें तगड़ा प्रोसेसर और 7 साल का एंड्रॉयड OS अपडेट दिया जाएगा। जो आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता हैं। आइए, इन दोनों फोन्स की कीमत और फीचर्स के बारे में जानें

Samsung Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 की कीमत और उपलब्धता

इसके कीमत की बात करें तो इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के बेस मॉडल की कीमत 1,899 डॉलर यानी (लगभग 1,58,600 रुपये) है। जबकि इसके 512 जीबी और 1 टीबी स्टोरेज की कीमत क्रमशः 2,019 डॉलर यानी (लगभग 1,68,600 रुपये) और 2,259 डॉलर यानी (लगभग 1,88,700 रुपये) रखी गई है।

वहीं बात करें Galaxy Z Flip 6 के कीमत की तो इसके 12GB + 256GB स्टोरेज की कीमत $1,099 यानी (लगभग 91,800 रुपये) है। वहीं, इसके 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,219 (लगभग 1,01,800 रुपये) है।आप इन फोन्स को सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर से ऑर्डर कर सकते हैं। वहीं अभी ये दोनों ही फोन प्री-ऑर्डर के लिए ओपन हैं बाकी ये हैंडसेट 24 जुलाई से खरीददारी को उपलब्ध होंगे।

Samsung Galaxy Z Fold 6 के क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग का ये फोन एंड्रॉयड 14 बैस्ड पर काम करता है। वहीं इसमें 12GB रैम के साथ Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर दिया है। वहीं इसके 6.3 इंच की HD+ (968×2,376 पिक्सल) डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दिया है। वहीं ये फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है और फ्रंट में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया हैं।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और NFC कनेक्टिविटी दी गई है। वहीं पावर के लिए इसमें 4,400mAh की बैटरी दी गई हैं, जो 25W की वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के आता हैं। आप इसे नेवी, पिंक और सिल्वर शैडो ऑप्शन में खरीद सकेंगे।

Galaxy Z Flip 6 के क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग के इस फ्लिप फोन में 3.4 इंच का (720×748 पिक्सल) सुपर AMOLED स्क्रीन दी गई है। जो 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता हैं। वहीं ये हैंडसेट एंड्रॉयड और वन UI के समान वर्जन पर रन करता है। इसके अलावा ये डुअल-सिम कनेक्टिविटी के साथ आता हैं। साथ ही इसमें 12GB रैम और 512GB की स्टोरेज के साथ सेम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर में आता है। वहीं आप इसे ब्लू, मिंट, सिल्वर शैडो और येलो कलर में खरीद सकेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.