वनप्लस का नया धमाका: 6000mAh बैटरी, 100W चार्जिंग और 50MP कैमरा वाला सिरेमिक फोन, जानें कीमत और फीचर्स
इस सीरीज में कंपनी दो नए फोन- OnePlus Ace 5 और OnePlus Ace 5 Pro ऑफर करने वाली है। इन फोन की लॉन्च डेट को अभी कन्फर्म नहीं किया गया है। हाल में टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने लीक में इस अपकमिंग सीरीज के बेस वेरिएंट की बैटरी, चार्जिंग और प्रोसेसर का खुलासा किया था। अब स्मार्ट पिकाचू नाम के एक टिपस्टर ने इस फोन में की बिल्ड क्वॉलिटी के बारे में बड़ी जानकारी दी है।
6000mAh बैटरी और सिरेमिक बिल्ड क्वॉलिटी
टिपस्टर की मानें, तो कंपनी का यह फोन सिरेमिक बॉडी के ऑफर करेगा। साथ ही टिपस्टर ने कहा फोन में कंपनी 6000mAh की बैटरी ऑफर करने वाली है। कुछ दिन पहले आई एक लीक में कहा गया था कि फोन में वनप्लस 6000mAh की ड्यूल सेल बैटरी ऑफर करने वाला है। यह बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन में आपको वायरलेस चार्जिंग का फीचर देखने को नहीं मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर वनप्लस एस 5 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया जाएगा।
कर्व्ड-एज OLED और ऐंड्रॉयड 15 ओएस
फोन के डिस्प्ले की बात करें, तो यह फोन 1.5K रेजॉलूशन वाले कर्व्ड-एज OLED पैनल के साथ आ सकता है। फोन के डिस्प्ले का डिजाइन माइक्रो-कर्वेचर वाला हो सकता है। इस 8T LTPO पैनल का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। फोन में कंपनी अलर्ट स्लाइडर भी ऑफर करने वाली है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Oxygen OS 15 पर काम करेगा। वनप्लस के इस अपकमिंग फोन की सीधी टक्कर रेडमी K80 से होगी। यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस होगा। इस हैंडसेट की एंट्री इसी साल नवंबर में हो सकती है।