OnePlus का नया फोन होगा बेहद खास! कर्व्ड स्क्रीन और पंच-होल डिस्प्ले के साथ होगा लॉन्च

इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर, डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग से जुड़े कुछ स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं। अब नए फोन के डिजाइन से जुड़ी जानकारी भी पता चली है। इसमें कर्व्ड एजेस के साथ होल-पंच डिस्प्ले मिलेगा। यह फोन मिड-प्रीमियम सेगमेंट का हिस्सा बन सकता है।

चाइनीज टिप्सटर Digital Chat Station की ओर से OnePlus Ace 3 Pro के डिजाइन से जुड़ी कुछ फोटोज और आउटलाइन्स शेयर किए गए हैं। इन फोटोज से पता चला है कि नए फोन में कव्ड एजेस वाली स्क्रीन मिलेगी और फ्रंट पैनल पर बीच में होल-पंच कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा बैक पैनल पर गोलाकार कैमरा मॉड्यूल बाईं ओर दिख रहा है। इस मॉड्यूल में चार कटआउट्स सेंसर्स के लिए और पिल-शेप का फ्लैश दिख रहा है।

OnePlus Ace 3 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशंस

वनप्लस के नए फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट मिलेगा, जो साल 2023 का सबसे पावरफुल प्रोसेसर है। इसके अलावा 16GB तक LPDDR5x रैम के साथ मल्टीटास्किंग में कोई दिक्कत नहीं होगी। 6.78 इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले स्मूथ और बेहतरीन विजुअल अनुभव हाई-रिफ्रेश रेट के साथ देगा। 120Hz रिफ्रेश रेट गेमिंग और स्क्रॉलिंग भी स्मूद बना देगा।

संकेत मिले हैं कि Ace 3 Pro के बैक पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। मॉड्यूल में 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस भी दिया जाएगा। इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगी और 6000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी मिल सकती है। यह फोन 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर कर सकता है।

बता दें, कंपनी ने नए फोन से जुड़ा कोई कन्फर्मेशन नहीं दिया है लेकिन लीक्स और अफवाहें लगातार इसके जल्द लॉन्च की ओर इशारा कर रही हैं। भारत में इस फोन को रीब्रैंड करके लाया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.