OPPO और OnePlus टैबलेट पर 9000 और 4500 रुपये तक की भारी छूट!

यहां पर हम आपको ओप्पो और वनप्लस के टैबलेट पर मिल रही डील के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। वहीं फ्लैट डिस्काउंट और बैंक ऑफर के बाद ओप्पो का टैब लॉन्च प्राइस से 9 हजार रुपये तक कम में मिल रहा है। इसी प्रकार आप 4500 रुपये कम में वनप्लस स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। चलिए इसके ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

OPPO Pad Air का प्राइस

जानकारी के लिए बता दें लॉन्च के समय OPPO Pad Air के 4+64 वेरिएंट का दाम 16,999 रुपये है और 4GB+128GB वेरिएंट का दाम 19999 रुपये था। फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल में टैब का 128 जीबी स्टोरेज वाला ग्रे कलर वेरिएंट सिर्फ 12999 रुपये में प्राप्त हो रहा है।

अगर आप एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो इस पर 2 हजार रुपये की छूट दी जा रही है। इसके लिए कम से कम ट्रांजैक्शन वैल्यू 5 हजार रुपये और EMI अवधि 18 से 24 महीने की होनी चाहिए। बैंक ऑफर का लाभ मिल जाए तो 128 जीबी वेरिएंट का दाम 10999 रुपये रह जाएगा। ये लॉन्च प्राइस 9 हजार रुपये कम है।

OnePlus Pad का प्राइस

OnePlus Pad की लॉन्च के समय इसके 8GB+128GB वेरिएंट का दाम 37999 रुपये और 12जीबी प्लस 256 जीबी वेरिएंट का दाम 3999 रुपये थी। मौजूदा समय फ्लिपकार्ट सेल में इसका 12जीबी वाला मॉडल 35999 रुपये और 256जीबी वाला वेरिएंट 37999 रुपये में मिल रहा है।

वहीं एचएसबीसी बैंक कार्ड ट्रांजैक्शन से खरीदे तो 2500 रुपये तक की छूट मिलेगी। इसके बाद दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 33499 और 34499 रुपये रह जाएगी। आप दोनों ही मॉडल को लॉन्च प्राइस से 4500 रुपये कम में खरीद सकते हैं। इस पर दूसरे बैंक ऑफर भी प्राप्त हो रहे हैं। इनकी जानकारी आप फ्लिपकार्ट पर कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.