OPPO Pad 3 : दमदार बैटरी और बड़ी स्क्रीन, Oppo का नया बजट टैबलेट उड़ा देगा आपके होश

OPPO Pad 3 : अगर आप किफायती कीमत और दमदार स्पेसिफिकेशन वाला टैबलेट तलाश रहे है तो कुछ दिन और इतंजार कर लीजिए। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी oppo इसी महीने गरीबो के बजट में रहने वाला टैबलेट लॉन्च करने वाली है। जो oppo का OPPO Pad 3 टैबलेट होने वाला है। कंपनी इस टैब में 9510 mAh की पावरफुल बैटरी देने वाली है। आइये जान लेते है OPPO Pad 3 की लौन्चिंग डेट और इसमें मिलने वाले स्पेसिफिकेशन।

OPPO Pad 3 में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन

OPPO Pad 3 में मिलने वाले कुछ दमदार और लेटेस्ट फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 11.6 इंच की बड़ी 2.8k रीजोलुशन वाली LCD डिस्प्ले होगी। जो 144 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करेगी। बताया जा रहा है की OPPO Pad 3 टैबलेट में प्रोसेसर भी दमदार होने वाला है। इस टैबलेट में कंपनी डाइमेंसिटी 9000 या 8350 चिपसेट प्रोसेसर दे सकती है।

OPPO Pad 3 बैटरी

OPPO Pad 3 में 9510 mAh की 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी होने की उम्मीद है। इसका वजन भी काफी हल्का होने वाला आप ट्रेवलिंग में आसानी से OPPO Pad 3 टैबलेट को केयरी कर सकते है। OPPO Pad 3 टैबलेट का वजन 533 ग्राम के करीब होगा। इसकी मोटाई 6.29 mm के करीब होगी।

अगर अन्य फीचर्स की बात की जाए तो क्वाड स्पीकर, एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड कलरओएस 15,  डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी विजन जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते है। इस टैबलेट में मिलने वाला किबोर्ड काफी स्टायलिश होने वाला है। आने वाले दिनों में इसमें मिलने वाला कैमरा, रैम और स्टोरेज के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी।

OPPO Pad 3 लौन्चिंग डेट

OPPO Pad 3 को चीन में oppo रेनो 13 सीरीज के साथ संभवित तारीख 25 नवंबर के दिन लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत के बारे में अभी तक खुलासा नही हुआ है लेकिन माना जा रहा है की किफायती दाम के साथ कंपनी OPPO Pad 3 टैबलेट को लॉन्च कर सकती है।

Honor X9c ने मचाया तहलका, कैमरा, बैटरी, डिजाइन सब कुछ मिलेगा प्रीमियम

Leave A Reply

Your email address will not be published.