1 अगस्त को पोको अपने नए स्मार्टफोन के तौर पर POCO M6 Plus 5G को लॉन्च करने वाली है। इसी इवेंट में कंपनी अपने नए ईयरबड्स POCO Buds X1 भी लॉन्च करेगी। यहां हम आपको अपकमिंग ईयरबड्स के बारे में बता रहे हैं, जो दिखने में बेहद खूबसूरत है। कंपनी ने एक्स पर पोस्ट कर नए ईयरबड्स की लॉन्च डेट की घोषणा की है।
नई ईयरबड्स में यह होगा खास
पोस्ट में कंपनी ने ईयरबड्स की लॉन्च डेट का खुलासा करते हुए एक टीजर इमेज भी शेयर की है, जिसमें ये व्हाइट कलर में दिखाई दे रहा है और इसमें हल्के येलो एलिमेंट भी देखें जा सकते हैं। इमेज में देखा जा सकता है कि ईयरबड्स स्टेम के साथ आएंगे और इसमें इन-ईयर डिजाइन देखने को मिलेगा।
एक अन्य टीजर में कंपनी ने खुलासा किया कि ईयरबड्स में 12.4 एमएम डायनामिक टाइटेनियम ड्राइवर्स लगे होंगे और इसमें 40dB हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन का सपोर्ट मिलेगा।
बता दें कि POCO Buds X1 ब्रांड का दूसरा ईयरबड्स होगा। इससे पहले कंपनी POCO Pods को लॉन्च कर चुकी है, जिसमें 12 एमएम ड्राइवर्स, गूगल फास्ट पेयर सपोर्ट, ब्लूटूथ वर्जन 5.3, IPX4 रेटिंग और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 30 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 1,199 रुपये है। यह केवल एक कलर में उपलब्ध है, जिसमें ब्लैक और येलो का कॉम्बीनेशन दिया गया है।
1 अगस्त को होने वाले इवेंट में POCO M6 Plus 5G भी लॉन्च होगा, नीचे देखें इसकी कीमत और खासियत
पोको M6 प्लस 5G के लैंडिंग पेज से पता चलता है कि इसमें पीछे की तरफ डुअल-टोन डिजाइन होगा। फोन में फ्लैट एज हैं, और सामने की तरफ पंच-होल कटआउट है, जिसमें सेल्फी कैमरा लगा होगा। फोन में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.75 के बड़े अपर्चर के साथ 108 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा है और यह 3x इन-सेंसर जूम को सपोर्ट करता है।
इसके साथ रिंग एलईडी फ्लैश लाइट भी है। इसके अलावा, ब्रांड ने इस फोन के बारे में कोई डिटेल शेयर नहीं की है। भारत में M6 प्लस की कीमत लगभग 13,000 रुपये से 15,000 रुपये के बीच हो सकती है।