इस कड़ी में रियलमी भी भारतीय मार्केट में एक और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी सी सीरीज के तहत नए डिवाइस को लॉन्च करने वाली है।
खास बात यह है कि मार्केट में आने से पहले कंपनी का मोबाइल गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट हो गया है। जहां पर स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर नए डिवाइस को लेकर जानकारी नहीं दी है, गूगल प्ले कंसोल में कंपनी के नए डिवाइस लिस्ट होने की बात सामने आई है, जिससे बताया जा रहा है, कंपनी Realme C61 के नाम से फोन को ला रही है।
Realme C61 कीमत
रियलमी भारतीय ग्राहकों की बखूबी ध्यान में रखते हुए अपने नए रियलमी c61 को जबरदस्त कीमत पर लॉन्च कर सकती है तो वही ऊपर यहां पर सामने आए स्पेसिफिकेशन और फीचर्स को ध्यान में रखते हुए कंपनी इसे लो बजट में ला रही है, फोन की शुरुआती कीमत 7,499 रुपये हो सकती है। इसके 6GB RAM वेरिएंट भी 9 हजार कर कीमत हो सकती है।
Realme C61 के संभावित स्पेसिफिकेशन
Realme C61 गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में सामने आई जानकारी में बताया गया हैं, इस फोन में को 720 × 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली HD+ डिस्प्ले मिल सकती है, जो पंच-होल स्टाइल वाली इस स्क्रीन पर 320 पिक्सल डेनसिटी खासियत हो सकती है।
प्रोसेसर के के मामले में Realme C61 स्मार्टफोन UniSoC Spreadtrum T612 प्रोसेसर पर लॉन्च होगा, कंपनी फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर देगी जो 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करेगा। इसमें 2 ARM Cortex-A74 कोर तथा 6 Cortex-A55 कोर शामिल रहेंगे।
ध्यान देने वाली बात यह हैं कि गूगल प्ले कंसोल में Realme C61 6GB RAM के साथ लिस्ट हुआ है। जिससे यह बात पक्की हैं, कि फोन एक से अधिक वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा। रियलमी सी61 Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लॉन्च होगा।