Realme का नया सुपरस्टार! 9 मिनट में चार्ज होगा पूरा फोन, मिलेगा धांसू प्रोसेसर

लॉन्च से पहले फोन के बारे में कई लीक्स सामने आ चुकी हैं। इसी बीच अब एक नई लीक आई है, जिसमें इसके प्रोसेसर का खुलासा किया गया है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन की मानें, तो कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट देने वाली है। टिपस्टर ने आगे कहा कि यह स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर से लैस सबसे तेज चार्ज होने वाला फोन होगा।

पिछली लीक्स में दावा किया गया था कि कंपनी इस फोन में 120W की फास्ट चार्जिंग ऑफर कर सकती है। लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 1.5K पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 144Hz के रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले दे सकती है।

इस अपकमिंग फोन के बारे में अभी ज्यादा जानकारी बाहर नहीं आई है। माना जा रहा है कि यह फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में काफी हद तक Realme GT Neo 6 SE जैसा हो सकता है। इस फोन को कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया था।

रियलमी GT Neo 6 SE के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 6.78 इंच का 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 6000 निट्स तक का है। फोन में कंपनी 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी तक का UFS 4.0 स्टोरेज दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ धांसू कैमरा सेटअप दिया गया है।

इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। फोन का प्राइमरी कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन को सपोर्ट करता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन में दी गई बैटरी 5500mAh की है। यह बैटरी 100W Supervooc फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्ऱयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5 पर काम करता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.