Redmi 12 5G जिसे पिछले साल भारतीय बाजार में नए फीचर्स और बढ़िया डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया था। अब इस फोन ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। एक नए अपडेट में चीन की स्मार्टफोन कंपनी ने बताया है कि उसने अब तक 40 लाख Redmi 12 5G फोन को बेच दिया है।
कंपनी ने X पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि Redmi 12 5G फोन को अब तक 4 मिलियन लोगों ने खरीद डाला है। रेडमी 12 5G को बजट 5G सेगमेंट में काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
Redmi 12 5G की भारत में कीमत
Redmi 5G के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को अभी अमेजन पर 9,999 रुपये में बेचा जा रहा है। जबकि 6GB+ 128GB स्टोरेज वाले मिड-स्पेक वेरिएंट को अमेजन से 11,499 रुपये में ख़रीदा जा सकता है।
Redmi 12 5G के फीचर्स
रेडमी के इस फोन में 6.79 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलती है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है। इसके साथ ही Redmi 12 5G में कंपनी ने Qualcomm का Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया हुआ है जो फोन को फास्ट चलने में मदद करता है।
Redmi 12 5G में फोटोग्राफी के लिए 50MP का रियर कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन में कंपनी ने 5000mAh की बड़ी बैटरी दी है जिसमें आपको 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।