Redmi का धमाका: 43 और 55 इंच के किफायती Smart TV 16 सितंबर को भारत में होंगे लॉन्च

Xiaomi का सब ब्रांड रेडमी जल्द दो नए स्मार्ट टीवी को लॉन्च करने वाला है। यह टीवी अगले हफ्ते भारत में दस्तक देने वाला है। Redmi ने X पर पोस्ट कर अपने नए 55 और 43 इंच Fire TV 4K स्मार्ट टीवी की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है।

ये नए टीवी 16 सितंबर को भारत में लॉन्च होंगे। कंपनी का कहना है कि “फायरटीवी गोज़ बिग” क्योंकि यह पहली बार है कि कंपनी 55-इंच का फायर टीवी लॉन्च कर रही है।

Redmi Smart Fire TV 4K में मिलेंगे ये फीचर्स

कंपनी के नए टीवी मेटल बेज़ल-लेस डिज़ाइन, 4K HDR सपोर्ट और रियलिटी फ्लो के साथ आएंगे। नए टीवी 12,000 से अधिक ऐप्स के साथ फायर टीवी ओएस 7 के साथ आएंगे। टीवी प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, डिज्नी + हॉटस्टार और कई ऐप्स के साथ दस्तक देंगे। टीवी डॉल्बी ऑडियो, डीटीएस-एचडी और डीटीएस: वर्चुअल एक्स तकनीक, एयरप्ले के साथ आ सकते हैं।

रेडमी स्मार्ट फायर टीवी के रिमोट में Alexa बटन के साथ-साथ OTT एप्स के लिए हॉटकी सपोर्ट दिया जा सकता है। Connectivity की बात करें तो इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई, Miracast, 2 USB 2.0 पोर्ट, AirPlay, Bluetooth 5.0, और HDMI पोर्ट दिए जानें की संभावना है।

इसके साथ ही Xiaomi ने ‘दिवाली विद Mi’ सेल के लिए टीज़र शुरू कर दिए हैं और आने वाले हफ्तों में उम्मीद की जा रही है कि ये टीवी इस सेल के दौरान डिस्काउंट पर उपलब्ध होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.