सैमसंग जल्द ही लॉन्च करेगा Galaxy A Series के दो नए स्मार्टफोन, जानें लॉन्च टाइमलाइन और कीमत

हालांकि कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इन फोन्स के बारे में पुष्टि नहीं की है, लेकिन हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट ने इनकी लॉन्च टाइमलाइन और प्राइस रेंज को लीक कर दिया है। कहा जा रहा है कि फोन Galaxy A16 गैलेक्सी A15 का सक्सेसर है जबकि Galaxy A06 गैलेक्सी A05 का सक्सेसर होगा। बता दें कि सैमसंग ने गैलेक्सी A05 को अक्टूबर 2023 में, जबकि गैलेक्सी A15 के 4G और 5G वेरिएंट को दिसंबर 2023 में लॉन्च किया था।

कब लॉन्च होंगे Samsung Galaxy A16 और A06 (संभावित)?

गैलेक्सीक्लब की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी A16 और गैलेक्सी A06 को इस साल दिसंबर तक लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन 2025 की शुरुआत से पहले वैश्विक बाजारों में लॉन्च नहीं हो सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी A36 या गैलेक्सी A56 जैसे अन्य सैमसंग गैलेक्सी ए-सीरीज स्मार्टफोन 2025 के स्प्रिंग सीजन (यानी मार्च से अप्रैल के बीच) में लॉन्च हो सकते हैं।

Samsung Galaxy A16 और A06 की कीमत (संभावित)

रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग गैलेक्सी A16 और गैलेक्सी A06 की कीमत EUR 200 (लगभग 18,200 रुपये) के आसपास या उससे कम होने की उम्मीद है। इंटरनल टेस्टिंग के दौरान, फोन कथित तौर पर क्रमशः SM-A166B और SM-A065M मॉडल नंबर के साथ आए थे। गैलेक्सी A16, अपने पिछले वर्जन की तरह, 5G वेरिएंट में भी आने के लिए तैयार है। हालांकि, रिपोर्ट में अपकमिंग Galaxy A16 और Galaxy A06 के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Galaxy A15 (4G/5G) और Galaxy A05 में क्या है खास

बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी A15 के 5G और 4G वेरिएंट क्रमशः मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ और मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट के साथ आते हैं। वहीं, गैलेक्सी A05 में मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी A15 में 13 मेगापिक्सेल के फ्रंट सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सेल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

वहीं, गैलेक्सी A05 में 50 मेगापिक्सेल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है। तीनों फोन 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी से लैस हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.